खबर आपणे गाँव की :- आज गाँव आदर्श स्कूल में बाहरवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई
आज बाकरा गाँव की नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बाहरवीं के छात्र व छात्रो का विदाई समारोह रखा गया इस विदाई समारोह में सभी अध्यापको की मौजूदगी में विदाई दी गई जिसमे इस विद्यायल के प्रधानाचार्य श्रीमान रमेश कुमार राव ने विद्यार्थियों को आगामी अपने लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई साथ सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा गया की यह शिक्षा अपना खुद का हक होता है इसको ना कोई छीन सकता है ना ही कोई इसे कोई आप ले सकता है नहीं आपस मे बटवारा कर सकता है ये शिक्षा हमेसा खुद की होती है इस तरह शिक्षा का महत्व बताते हुए हर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी गई ! इस मौके पर सभी कक्षाओ के भी सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में विदाई दी गई बाकरा गाँव जिला जालोर पेज की टीम से भी आप विद्यार्थियों को विदाई की हार्दिक शुभकामनाएं हो पढ़िए पिछली खबर जो वहुत ही वायरल हुई थी बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात