Posts

Showing posts from February, 2019

खबर आपणे गाँव की :- आज गाँव आदर्श स्कूल में बाहरवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

Image
आज बाकरा गाँव की नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बाहरवीं के छात्र व छात्रो का विदाई समारोह रखा गया इस विदाई समारोह में सभी अध्यापको की मौजूदगी में विदाई दी गई  जिसमे इस विद्यायल के प्रधानाचार्य श्रीमान रमेश कुमार राव ने विद्यार्थियों को आगामी अपने लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई साथ सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा गया की यह शिक्षा अपना खुद का हक होता है इसको ना कोई छीन सकता है ना ही कोई इसे कोई आप ले सकता है नहीं आपस मे बटवारा कर सकता है ये शिक्षा हमेसा खुद की होती है इस तरह शिक्षा का महत्व बताते हुए हर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी गई ! इस मौके पर सभी कक्षाओ के भी सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में विदाई दी गई बाकरा गाँव जिला जालोर पेज की टीम से भी आप विद्यार्थियों को विदाई की हार्दिक शुभकामनाएं हो पढ़िए पिछली खबर जो वहुत ही वायरल हुई थी   बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात

सांसद देवजी पटेल के प्रयासों से मुम्बई से जोधपुर केे बीच चलेगी नई रेल

Image
जालोर-सिरोही  सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेल मंत्री पियुष गोयल से मुलाकात की इस दौरान रेल मंत्री पियुष गोयल ने संसदीय क्षेंत्र जालोर सिरोही में रेलवे की बड़ी सौगात दी। रेल मंत्री पियुष गोयल ने सांसद देवजी पटेल की मांग को मध्यनजर रखते हुए एक नई रेल की स्वीकृति दी जिससे जालोर जिले सहित पुरे मारवाड़ एवं प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रवासियो एवं क्षेत्रवासीयो को लम्बे समय से रेल का इंतजार था जो आज समाचार सुनते ही इंतजार की घड़ीया खत्म हुई। क्षेत्रवासी एवं प्रवासीयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। पुर्व में रेल मंत्री पियुष गोयल के साथ बैठक के दौरान सांसद पटेल ने समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर अवगत करवाया था साथ ही रानी के वाव ट्रेक पर निरक्षण कर उसके बारे में भी समय समय पर अवगत करवाया था जिस पर रेल मंत्री पियुष गोयल ने अधिकारियो से की दुरभाष वार्ता कर समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर दिये निर्देष दिये थें। सांसद देवजी पटेल के व्यक्तिगत प्रयास है जिससे मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का सांसद का प्रयास सफल रहा।...

Video:- रेगिस्तान की लाडो रूमा देवी ने गाड़े झंडे...राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा देश का सबसे बड़ा नारी सम्मान

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर आज हम बात करेंगे राजस्थान का बाड़मेर दूर-दूर तक फैला रेगिस्तान जहां आमतौर पर लड़कियों को घरों में ही रखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय से रेगिस्तान के लोगों में परिवर्तन आया और उन्होंने अपनी बेटियों को घर से बाहर निकाल कर दुनिया में अपने हुनर का लौहा मनवाने का मौका भी दिया. जिसके नतीजे आज देखनें को मिल भी रहे है. राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी को महिलाओं का सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में हाथों में आई साधारण कपड़े पर मेहनत की कारीगरी, रंग-बिरंगे धागों से समय की कशीदाकारी और बन गई स्वर्ण इमारत यह कहानी की पंक्तियां नहीं जिंदगी है बाड़मेर की रूमा देवी की. बाड़मेर की रूमा देवी इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेंगी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए रूमा देवी के लिए 1 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बाड़मेर में कपड़े पर बारीक और...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तेहसील के रेतीले धोरों में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसानों ने कम समय में ऐसा करिश्मा कर दिखाया है कि अब विदेशों तक पहचान कायम है। किसानों ने एक सपना देखा कि क्या रेतीले धोरों में भी अनार हो सकता है। बस इसी आस के साथ 2010 में जालोर के सायला तहसील में अनार का पहला प्लांट लगाया था। बस 4 साल में अनार तैयार हो गया। अनार की क्वालिटी व स्वादिष्टता के चर्चे दूर-दूर तक छा गए। इसके बाद बाद तो किसानों ने अनार की बंपर बुवाई शुरू कर दी। अब वर्तमान में 4500 हैक्टेयर में अनार की खेती हो रही है।सायला के किसानों ने वो करिश्मा कर दिखाया, मुश्किल तो था लेकिन असंभव नहीं। अब अनार की खेती और उत्पादन में जालौर प्रदेश में पहले पायदान पर है। सायला में कम आर्द्रता के कारण अनार में बीमारियां कम फेल रही है। इसी वजह से अनार की साइज, क्वालिटी और स्वाद अनोखा है। जालोर व बाड़मेर का अनार नेपाल सहित कई देशों में निर्यात हो रहा है। सिंदुरी किस्म का अनार की बंपर पैदावार हो रही है। इसी वजह से अब अनार की खेती में जालोर व बाड़मेर का प्रदेश में पहला स्थान है। 4500 ह...

इस बार भी जालौर में लगातार चौथी बार खिलेगा कमल भाजपा मारेगी बाजी , कियोंकि इस बार भी जालोर सिरोही से जनता हितेषी सांसद देवजी पटेल जनता की पहली पसंद

Image
*हाल में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में जालौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुल 8 सीटों में से 6 सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है, जबकि कांग्रेस को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा.* देश में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चढ़ा राजनीतिक पारा आम चुनावों तक बरकरार रहने वाला है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी में लोकसभा के लिए फीडबैक और बैठकों का दौर जारी है. तो वहीं कम अंतर से हारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी मिशन 2019 की तैयारियों में लगी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने वाली बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. लेकिन 2018 में हुए लोकसभा उपचुनाव में अलवर और अजमेर सीट कांग्रेस ने हथिया ली. राजस्थान की जालौर सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा लेकिन 2009 के परिसीमन में इस सीट के सामान्य होने के बाद से लगातार 2 बार से बीजेपी के देवीजी पटेल यहां से सांसद है. * राजनीतिक पृष्ठभूमि* जालौर लोकसभा क्षेत्र आजादी ...

खबर आपणे गाँव री :- बाकरा गाँव राजपुरोहित मकवाना समाज की कुलदेवी की वर्षगाँठ समाज ने बड़ी हर्षोल्लास के मनाई गई

Image
बाकरा गाँव के देवलिया स्तिथ राजपुरोहित मकवाना समाज की कुलदेवी श्री सती माता देवी की हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई  राजपुरोहित समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष भरत रा पुरोहित ने बताया कि इस बार भी हम युवा मित्रो ने बड़े जोश के कार्यकर्ताओं कार्यक्रम की समाज मेलाभार्थी के घर से ढोल नगाड़ों गीतों की गूँज से माता बहिनो ने गाते हुए देवलिया सती माता मंदिर पहुँचे!  मन्दिर में माता सती का विशेष श्रींगार किया गया और साथ पँडित दुवारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा का लाभ लिया गया ओर साथ ही समाज की तरफ से प्रसादी का भोग दिया गया इस मौके पर सम्पूर्ण मकवाना समाज मौजूद रहा ! इस मौके पर चढ़ावे लाभार्थियो का माला व साफा पहनकर कर स्वागत किया गया और आगामी चढ़ावों की बोलियां बोली गई जिसमें समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया  इस वर्ष गाँठ की आगामी रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें गणपति वंदना गा कर बाद में ऐक से ऐक भजन गायकर श्रोतों का मन मोह लिया