खबर आपणे गाँव की :- आज गाँव आदर्श स्कूल में बाहरवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

आज बाकरा गाँव की नाजुदेवी पारसमल सालेसा
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बाहरवीं के छात्र व छात्रो का विदाई समारोह रखा गया
इस विदाई समारोह में सभी अध्यापको की मौजूदगी में विदाई दी गई 
जिसमे इस विद्यायल के प्रधानाचार्य श्रीमान रमेश कुमार राव ने विद्यार्थियों को आगामी अपने लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई साथ सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा गया की यह शिक्षा अपना खुद का हक होता है इसको ना कोई छीन सकता है ना ही कोई इसे कोई आप ले सकता है नहीं आपस मे बटवारा कर सकता है ये शिक्षा हमेसा खुद की होती है इस तरह शिक्षा का महत्व बताते हुए हर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी गई ! इस मौके पर सभी कक्षाओ के भी सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में विदाई दी गई
बाकरा गाँव जिला जालोर पेज की टीम से भी आप विद्यार्थियों को विदाई की हार्दिक शुभकामनाएं हो

पढ़िए पिछली खबर जो वहुत ही वायरल हुई थी

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी