खबर आपणे गाँव री :- बाकरा गाँव राजपुरोहित मकवाना समाज की कुलदेवी की वर्षगाँठ समाज ने बड़ी हर्षोल्लास के मनाई गई

बाकरा गाँव के देवलिया स्तिथ राजपुरोहित मकवाना समाज की कुलदेवी श्री सती माता देवी की हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 

राजपुरोहित समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष भरत रा पुरोहित ने बताया कि इस बार भी हम युवा मित्रो ने बड़े जोश के कार्यकर्ताओं कार्यक्रम की समाज मेलाभार्थी के घर से ढोल नगाड़ों गीतों की गूँज से माता बहिनो ने गाते हुए देवलिया सती माता मंदिर पहुँचे! 


मन्दिर में माता सती का विशेष श्रींगार किया गया और साथ पँडित दुवारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा का लाभ लिया गया ओर साथ ही समाज की तरफ से प्रसादी का भोग दिया गया इस मौके पर सम्पूर्ण मकवाना समाज मौजूद रहा ! इस मौके पर चढ़ावे लाभार्थियो का माला व साफा पहनकर कर स्वागत किया गया और आगामी चढ़ावों की बोलियां बोली गई जिसमें समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया 
इस वर्ष गाँठ की आगामी रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें गणपति वंदना गा कर बाद में ऐक से ऐक भजन गायकर श्रोतों का मन मोह लिया

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी