सांसद देवजी पटेल के प्रयासों से मुम्बई से जोधपुर केे बीच चलेगी नई रेल

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेल मंत्री पियुष गोयल से मुलाकात की इस दौरान रेल मंत्री पियुष गोयल ने संसदीय क्षेंत्र जालोर सिरोही में रेलवे की बड़ी सौगात दी। रेल मंत्री पियुष गोयल ने सांसद देवजी पटेल की मांग को मध्यनजर रखते हुए एक नई रेल की स्वीकृति दी जिससे जालोर जिले सहित पुरे मारवाड़ एवं प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रवासियो एवं क्षेत्रवासीयो को लम्बे समय से रेल का इंतजार था जो आज समाचार सुनते ही इंतजार की घड़ीया खत्म हुई।

क्षेत्रवासी एवं प्रवासीयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। पुर्व में रेल मंत्री पियुष गोयल के साथ बैठक के दौरान सांसद पटेल ने समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर अवगत करवाया था साथ ही रानी के वाव ट्रेक पर निरक्षण कर उसके बारे में भी समय समय पर अवगत करवाया था जिस पर रेल मंत्री पियुष गोयल ने अधिकारियो से की दुरभाष वार्ता कर समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर दिये निर्देष दिये थें।

सांसद देवजी पटेल के व्यक्तिगत प्रयास है जिससे मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का सांसद का प्रयास सफल रहा। इस ट्रेन से जालोर वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। 


अहमदाबाद मुम्बई पहुंचने में कम समय लगेगा। यह फायदा विशेषकर जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर के यात्रियों एवं प्रवासियो को मिलेगा। रेल की सौगात देने पर जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेनद्र मोदी एवं रेल मंत्री पियुष गोयल का तहदिल से आभार प्रकट किया। 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी