चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

गुजरात में  ऐक ऐसा गाना है कि आज पूरा गुजरात के लोग इस गाना के दीवाने हो गए है इस गाना का नाम है
""चार चार बगड़ी वाली गाडी ठाणे ओड्डी ला दु""


गुजरात की एक सादारन परिवार गायिका  किंजल दवे ने गाया है जो आज पूरा गुजरात मे कम समय मे हिट नही बल्कि सुपरहिट हो गया और आज गुजरात के लोग इसके इतने दीवाने हो गए कि इस गाने के बिना उनको अपना खुद संगीत ही अधूरा लगता है जबतक व कितने ही गाने चुने हो लेकिन जब तक ये गाना ना चुने तबतक उनको मन भी नही लगता है किंजल दवे ने ओड्डी कार के आगे लगी चार रिंग ©©©©  को देखकर अपने भाई के लिए ओड्डी कार लाने के विषय पर ये गाना लिखा था और तो ओर ही जिस गायिका ने ये गाना गाया है कि मानो रातो रात उनकी किस्मत जिन्दगी बदल ही गईं और जब वो किधर भी संगीत की पस्तुति देने जाती थी तब उनकी बजट हजारों में ही थी ओर ये उनका गाना अभी सुपरहिट होने के बाद अब वो लाखो रुपियो भी समय पर नही मिलती  तो आहिये आपको आज टोटल तीन वीडियो दिखायेगें जिसने एक वीडियो उनका  गाया हुआ और दूसरा वीडियो  संगीत स्टेज का ओर तीसरा वीडियो जिसमे मीडिया वाले उनकी फरमाइस को लेकर पूछते हुई और बधाई देती हुऐ

१)  ये गाना जो आज करोड़ों दिलो की धड़कनों को छू गया है


२) किंजल देव का स्टेज परफॉर्मेंस जो आज किंजल दवे की डिमांड बड़ गई है 


३) किंजल दवे को मीडिया के द्वारा बधाई व राजकोट वासियो को संदेश 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी