बाकरा गाँव के चार परिवारो ने तमिलनाडु के तिरछी में श्री अम्बे माताजी व श्री बाबा रामदेव जी की प्राण प्रतिष्ठा में मिला चढ़ावों का लाभ ! जानिए कोन है वो लाभार्थी गाँव के
बाकरा गाँव का नाम आज तमिलनाडु के तिरछी में श्री अम्बे माता जी व श्री बाबा रामदेवजी की प्राण प्रतिष्ठा में मिला चढ़ावों का लाभ!
यह प्रतिष्ठा फेबरूरी 1 बुधवार से 3 फेबरूरी शुक्रवार तक हो रही है जिसमे बाकरा गाँव परिवारों का आज बहुत हर्ष हो रहा है जिसमे बाकरा गाँव उन परिवारों ने अपनी कर्म भूमि में नाम रोशन करने का काम किया बहुत खुशी हो रही है ये समाचारों को चुन कर ह्रदय में भी खुशी नही शमा रही है
कि ऐक नही बल्कि चार चार परिवारों को ये चढ़ावों का लाभ मिला!
ये परिवार कई वर्षों से अपनी कर्म भूमि में अपना व्यवसाय कर रहे है आज हम उनकी पेहचान चढ़ावो के लाभार्थियों के नाम से करवाएंगे
आखिर कार ये तीनो ही चढ़ावे का लाभ मिला ही
चार चार लिखने का भी ऐक खंड नाम बनाता है
Comments
Post a Comment