ज्वैलरी शोरूम में लुट की वारदात,सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात
बालोतरा। शहर के मोती मार्केट पर स्थित एमजी गोल्ड ज्वैलरी शोरूम पर बुधवार दोपहर हथिहारबंद पांच बदमाशों ने नकदी,जेवरात लूटने व डकैती का प्रयास किया लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के चलते असफल होकर मौके भाग गए।
घटना की जानकारी पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, बालोतरा थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवाई। जानकारी अनुसार ज्वैलरी शॉप पर बुधवार दोपहर पांच बदमाश हथिहारों से लेंश होकर पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूट व डकैती का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहेे।
इस दौरान एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ गए। लोगों ने उसकी जमकर धूनाई की। जानकारी अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे स्कॉपियो में सवार होकर पांच बदमाश दुकान में आए। बदमाश दुकान के अंदर घुस दुकानदार का पट्टी से मुंह बांध दिया, इस वारदात की सूचना इंटरनेट के जरिए दुकानदार के बेटे ने देख लिया। जिस पर वह मौके पर पहुंचा ओर चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में लोग इक्कठा हो गए। जिससे चार बदमाश मौके से फरार हो गए। एक लोगों के हत्थे चढ गया।
जानकारी अनुसार बदमाश डकैती की फिराक में आए थे, कुछ देर से शोरूम की रेंकी कर रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा था कि यहां वारदात को अंजाम देने से नकदी व जेवरात के बड़े आइटम हाथ लग सकते है। लेकिन वह इस वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। ज्वैलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों की पूरी करतूत कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश करने के साथ ही उनकी तलाश में जुट गई है।
Comments
Post a Comment