Posts

Showing posts from June, 2018

खबर आपणे गाँव री :- अब बाकरा गाँव मे प्रवेश स्वागत में अब पलक पावड़े बिछाने के लिए भामाशाह के दुवारा बनायेगे प्रवेश दुवार

Image
आज बाकरा गाँव में मेहमानों का स्वागत के लिए भामाशाह की ओर से प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। गाँव आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए प्रवेश दुवारा बनवाने के लिए जैन परिवार आया सामने  इस प्रवेश दुवारा में करीबन बिस लाख की लागत से भामाशाह कुमकुमबाई रिखबचंद ट्रस्ट आरटी शाह द्वारा गाँव में देवलिया की पाल पर भव्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास पुरे विधि विधान के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भैरुसिंहजी चंपावत, उत्तमचंद, प्रकाश जैन की मौजूदगी में कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया। इस हर्ष के समय बाकरा गाँव के ठाकुर सा ने भामाशाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस गांव में भामाशाहो की कमी नहीं है हमेशा मानव सेवा व अन्य समाजसेवी कार्य के लिए तत्पर रहते है। ओर गाँव मे जैन परिवार भाई का कदम हमेसा आगे रहा है  इस अवसर पर गाँव के दलपतसिंह चम्पावत, प्रकाश जी मुनीम, उपसरपंच भूराराम चौधरी, वाड पंच प्रेम कुमार महेश्वरी, राजेनद्रजी जैन (पपु भाई ), रघुनाथ भाई सुथार, भैरसिंहजी सेबता, हिदाराम जी प्रजापत , छगनभाई प्रजापत, खीमारामजी छिपा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में जैन परिवार की तरफ...

दिल्ली स्टेशन पर लगा है ‘जम्बो’ पंखा, 100 लोगों को पहुंचाता है हवा

Image
बाकरागाँव :- आज तक आपने कई पंखे देखे होंगे। कमरे में लगा एक पंखा तीन-चार लोगों तक अच्छे से हवा पहुंचाता है। लेकिन एक ऐसा भी पंखा है जो कम से कम 100 लोगों को गर्मी के मौसम में सर्दी का अहसास कराता है। जी हां, आप शायद यकीन ना करें, लेकिन यह सच है। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर जम्बो फैन ‘महापंखा’ लगाया है। यह ‘महापंखा’ मुसाफिरों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। अभी इस महापंखे को पायलट प्रॉजेक्ट की तरह लगाया गया है। अगर यह सफल रहता है तो गर्मी का प्रकोप झेलने वाले देश के बड़े स्टेशनों में ऐसे महापंखे लगाए जाएंगे। इस पंखे की हवा केवल इसके नीचे बैठने पर नहीं बल्कि दूर-दूर तक जा रही है। इस पंखे में छह पत्तियां हैं जो रेलवे स्टेशन जैसी खुली जगह में हवा देती रहती हैं। इस महापंखे की कीमत चार लाख रुपए के आसपास बताई रही है। मुंबई सेंट्रल में भी इसी तरह का ‘महापंखा’ लगाया गया है। हालांकि इस पंखे की बिजली खपत भी काफी है। करीब 7.2 मीटर व्याल (23.2 फीट) वाला जंबो पंखे को नई दिल्ली के प्लेटफार्म नम्बर एक की तरफ बने वेटिंग एरिया में लगाया गया है। यात्री न सिर्फ इसके नीचे ठंडक का...

#InternationalYogaDay : बहुत खास है यह दिन जानिये क्या क्या होने वाला है गाँव में इस दिन

Image
बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहा है।  विधालय के प्रधानपक ने बताया कि गुरुवार को विस्तार रूप में स्थानीय लोग व छात्र व छात्र के सहयोग से सुबह 6 बजे से विस्तार शारिरिक शिक्षक श्री मान हरेन्द्र सिंह भाटी कुशल के नेतृत्व में आयोजन होगा।  आदर्श विद्यालय में ग्रामीणो के सहयोग से सुबह 6 बजे से सभी अधयापको एवं गाँव सरपंच व उप सरपंच योग शिविर में भाग लेंगे इसी के साथ क्षेत्रीय शिक्षा के विद्यालयों का भी इस योगा शिविर में भाग लेंगे ओर हर्श के साथ विश्व योग दिवस मनाया जाएगा 

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान 10वीं के नतीजे घोषित हुए, यहां क्लिक कर पाएं अपना रिजल्ट

Image
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन(RBSE या BSER) , अजमेर के कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। यह रिजल्ट कल 11 जून को करीब 3:15 पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया गया।  इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 79.86 फीसदी छात्रों को सफलता मिली। राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2018 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी अपना रिजल्ट इस  http://rajresults.nic.in/  वेवबसाइट  पर भी यहां दिए लिंक - राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2018 का रिजल्ट  पर क्लिक कर देख सकते हैं। इस बार सरकारी स्कूलों में 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों में 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। पिछले साल 10वीं में 78.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी 10वीं के रिजल्ट की मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था। ऐसे देखें 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का रिजलट- - ...

Video खबर आपणे गाँव की :- जालौर विधायक अम्रता मेगवाल ने दी भील समाज को ऐक बड़ी सौगात

Image
आज बाकरा गाँव में जालौर जिले की विधायक श्रीमती अम्रता मेघवाल की अनुष्का में भील समाज के शमशान घाट का होगा चार दिवारी का निर्माण :- विधायक ने किया शिलान्यास आज हमारे बाकरा गाँव के भील सामज को जालौर जिले की विधायक ने दी सौगात ! देश मे केंन्द्र की सरकार हो या राज्य में सरकार हो , सरकार तो वही बेहतर होती है जो मानव का धर्म का कल्याण करें वही बेहतर होती है जिसमे गरीब हो शोषित, हो कुपोषण का शिकार हो उसके लिए तटपर रहे ! तो ये वही सरकार है जो आज  मानव धर्म के लिये तटपर हो आज हम बात करेंगे बाकरा गाँव के भील सामज की तो आज उनको जालौर जिले की विधायक ने पूरे सामज के लिए ऐक बेहतरींन सौगात देदी  ये सौगात उनके सामज के लिये पुर्ण रूप से साबित हो , ये वह सौगात जो आज भील सामज की शमशान की रक्षा करने का काम करेगी आज इस सौगात का विधायक ने शिलान्यास भी कर दिया  इस अवसर पर बाकरा गाँव सरपंच श्रीमती मपीदेवी , प.स. सद्स्य प्रतिनिधि श्रीमान पारससिंह, वाडपंच श्रीटीकमाराम, समाजसेवी श्री कान्तिलाल घांसी , वही जिला परिषद सदस्य श्रीओबाराम भील वही भील समाज की मौजूदगी के साथ ग्रामीण भी मौ...

राजस्थान की इस छोरी ने पूरे बॉलीवुड को बना रखा है दीवाना, जानिए कैसे पहुंच गई ये वहां तक ?

Image
बाकरा गाँव:- खबर की फोटो देख आपके जेहन में राजस्थान की किसी कालबेलिया या गाडिय़ा लुहार जाति की महिला की तस्वीर बनी होगी, मगर जो आप सोच रहे हो ऐसा बिलकुल नहीं है। हां, ये जरूर सच है कि इसने पूरे बॉलीवुड को दीवाना बना रखा है। उसकी वजह है दमदार एक्टिंग। चौंकिएगा नहीं, राजस्थान की ये 'छोरी' (लड़की) बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री व मॉडल है। नाम है कीर्ति कुलहरी। राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली है। दो दिन पहले ही 30 मई 2018 को अभिनेत्री कीर्ति कुलहरी ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है। आइए इस मौके पर जानते हैं कीर्ति कुलहरी की फिल्मी और निजी जिंदगी के बारे में। कीर्ति कुलहरी के फिल्में -अमिताभ बच्चन व तापसी पन्नू स्टारर फिल्म पिंक में कीर्ति ने तापसी पन्नू की फ्रेंड की बोल्ड भूमिका निभाई थी। पिंक में कीर्ति ने काबिलेतारीफ परफॉरमेंस दी थी। मधूर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में भी कीर्ति के अभिनय को खूब सराहा गय गया। इनके अलावा कीर्ति ब्लैकमेल, सन 75 पिच्चेतर, क्यूट कमीना, जल, सुपर से ऊपर, राइज ऑफ द जॉम्बाई, शैतान, खिचड़ी आदि फिल्मों में अच्छी भूमिका निभाई है। फिल्मों के अलावा कीर्...

आज हमारे बाकरा गाँव के निवासी का सड़क दुर्घटना में कार में गम्भीर घायल हुआ

Image
आज बाकरा गाँव से बाकरारोड के बीच आज शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रैक्टर व कार की भिड़त में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर मौजूद लोगों ने जालोर अस्पताल में भर...