Video खबर आपणे गाँव की :- जालौर विधायक अम्रता मेगवाल ने दी भील समाज को ऐक बड़ी सौगात
आज बाकरा गाँव में जालौर जिले की विधायक श्रीमती अम्रता मेघवाल की अनुष्का में भील समाज के शमशान घाट का होगा चार दिवारी का निर्माण :- विधायक ने किया शिलान्यास
आज हमारे बाकरा गाँव के भील सामज को जालौर जिले की विधायक ने दी सौगात !
देश मे केंन्द्र की सरकार हो या राज्य में सरकार हो , सरकार तो वही बेहतर होती है जो मानव का धर्म का कल्याण करें वही बेहतर होती है जिसमे गरीब हो शोषित, हो कुपोषण का शिकार हो उसके लिए तटपर रहे ! तो ये वही सरकार है जो आज मानव धर्म के लिये तटपर हो आज हम बात करेंगे बाकरा गाँव के भील सामज की तो आज उनको जालौर जिले की विधायक ने पूरे सामज के लिए ऐक बेहतरींन सौगात देदी
ये सौगात उनके सामज के लिये पुर्ण रूप से साबित हो , ये वह सौगात जो आज भील सामज की शमशान की रक्षा करने का काम करेगी आज इस सौगात का विधायक ने शिलान्यास भी कर दिया
इस अवसर पर बाकरा गाँव सरपंच श्रीमती मपीदेवी , प.स. सद्स्य प्रतिनिधि श्रीमान पारससिंह, वाडपंच श्रीटीकमाराम, समाजसेवी श्री कान्तिलाल घांसी , वही जिला परिषद सदस्य श्रीओबाराम भील वही भील समाज की मौजूदगी के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे यह निमार्ण का पूरा खर्ज विधायक मद की तरफ से किया जायेगा
Comments
Post a Comment