खबर आपणे गाँव री :- अब बाकरा गाँव मे प्रवेश स्वागत में अब पलक पावड़े बिछाने के लिए भामाशाह के दुवारा बनायेगे प्रवेश दुवार

आज बाकरा गाँव में मेहमानों का स्वागत के लिए भामाशाह की ओर से प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। गाँव आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए प्रवेश दुवारा बनवाने के लिए जैन परिवार आया सामने 
इस प्रवेश दुवारा में करीबन बिस लाख की लागत से भामाशाह कुमकुमबाई रिखबचंद ट्रस्ट आरटी शाह द्वारा गाँव में देवलिया की पाल पर भव्य प्रवेश द्वार का शिलान्यास पुरे विधि विधान के साथ किया गया। मुख्य अतिथि भैरुसिंहजी चंपावत, उत्तमचंद, प्रकाश जैन की मौजूदगी में कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया।
इस हर्ष के समय बाकरा गाँव के ठाकुर सा ने भामाशाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस गांव में भामाशाहो की कमी नहीं है हमेशा मानव सेवा व अन्य समाजसेवी कार्य के लिए तत्पर रहते है। ओर गाँव मे जैन परिवार भाई का कदम हमेसा आगे रहा है  इस अवसर पर गाँव के दलपतसिंह चम्पावत, प्रकाश जी मुनीम, उपसरपंच भूराराम चौधरी, वाड पंच प्रेम कुमार महेश्वरी, राजेनद्रजी जैन (पपु भाई ), रघुनाथ भाई सुथार, भैरसिंहजी सेबता, हिदाराम जी प्रजापत , छगनभाई प्रजापत, खीमारामजी छिपा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में जैन परिवार की तरफ से इस दुवार का शिलान्यास किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी