#InternationalYogaDay : बहुत खास है यह दिन जानिये क्या क्या होने वाला है गाँव में इस दिन
बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहा है।
विधालय के प्रधानपक ने बताया कि गुरुवार को विस्तार रूप में स्थानीय लोग व छात्र व छात्र के सहयोग से सुबह 6 बजे से विस्तार शारिरिक शिक्षक श्री मान हरेन्द्र सिंह भाटी कुशल के नेतृत्व में आयोजन होगा।
आदर्श विद्यालय में ग्रामीणो के सहयोग से सुबह 6 बजे से सभी अधयापको एवं गाँव सरपंच व उप सरपंच योग शिविर में भाग लेंगे इसी के साथ क्षेत्रीय शिक्षा के विद्यालयों का भी इस योगा शिविर में भाग लेंगे ओर हर्श के साथ विश्व योग दिवस मनाया जाएगा
Comments
Post a Comment