खबर आपणे गाँव री video :-तो ऐसे मनाया जनशताब्दी जन्मदिवसः जिसमे पर्यावरण की रक्षा, धर्म की धारणा, मानवता का कल्याण, रक्तदान की सहायता, गायो की रक्षा के साथ, सांस्कृतिक गैर व खेलकूद भी हुआ खेल तो मनाया गया पढ़िए पूरी खबर को

बाकरा गाँव ऐसे तो ऐक छोटा गाँव है लेकिन इस गाँव की पहचान जिले नही बल्कि पूरे राजस्थान में गूँजती है यह एक ऐसा गाँव है जहाँ हर वर्ष में करीबन बहुत सारे उत्सव मनाने में जाना जाता है ओर उत्सव साहे धर्म हो या , गाँव की विद्यालय के हो या फिर देश के राष्ट्रीय उत्सव हो या फिर गाँव के घरके ही कियो ना हो ये उत्सव मनाने का तरीका सीखना हो तो हमारे गाँव बाकरा की जनता से सीखे कियोकि इस गाँव की बात की जाय तो आपको शायद अंदाज ही ना होगा लेकिन हम आज बहुत बड़े विश्वास व दावे के साथ ताल धोक कर कहते है अब हम आपको ऐक साल के बारे में ही हिसाब देते है तो बड़े हर्ष के साथ कहते है कि पहली बात करगे आज से ऐक वर्ष पूर्व 17 सितंबर की राजस्थान राज्य की खेलकूद प्रतियोगिता में अगर जालौर जिले में प्रतियोगिता लेने अगर गया था तो वह यह गाँव है जो जालौर जिले में अबसे पहले आगे आना वाला गाँव बाकरा ही था यह प्रतियोगिता जालोर जिले में लेने वाला नही मिला होता हो जालौर जिले सभी खेल अधिकारीयो हाथ पांव फूलने लगे हुए थे जब बाकरा गाँव को उस प्रतियोगिता की भनक लगे तो ओर पूरा गांव ऐक होकर आगे आया तो सभी अधिकारिय...