खबर आपणे गाँव री:- जानिए उम्मेदाबाद महंत श्रीश्री १००८ रावत भारती जी के उत्तराधिकारी को चादर चढ़ाने का सौभाग्य दिन बाकरा गाँव ठीकाना परिवार को , पढ़िए पूरी इस खबर को कब चढ़ाने जा रहा पूरा गाँव वासी
बाकरा गाँव को आज बहुत बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि जालौर जिले के सबसे बड़ा मठ पुकारा जाने वाला मठ श्री शिलेश्वर महादेव मठ उम्मेदाबाद के महंत रावतभारती महराज बुधवार को अलसवेरे देवलोक हो गये थे
( फ़ाइल फ़ोटो पीर बावजी )
रावतभारती देवलोक के बाद उनकी बेकुंठी निकाली गई और बाद में उनको सन्त महात्माओ की उपस्थिति में उनको समाधि दी गई थी
उनके बाद शाम के समय सभी सन्त महात्माओ की सभा रखी गई और आगे का कार्यक्रम की नींव रखी गई और उत्तराधिकारी को गाड़ी तिलक के बारे में सभी बड़े बड़े महात्माओ ने इस अवसर पर सिरे मन्दिर के गादी पति श्रीश्री १००८ गंगानाथजी महाराज, लेटा मंहत श्रीश्री १००८ रणछोड़ भारती महाराज, कवला मंहत हरिपुरी, वालेरा महंत पारस भारती, पुनासा महंत बाबूगिरी, धनाणी महंत भोलाभारती, तूरा महंत राज भारती, स्वरूप भारती सायला ओर भोपा भारती मोकणी, सहित जिले भर से सन्त महात्माओ के साथ भाग लिया था
उसमें बाकरा गाँव के ठिकाना के कुँवर सा श्री मान भवानीसिंह जी ने भी भाग लिया था ओर आज बड़ी उमंग ओर हर्ष के साथ सौभाग्य दिन यह चादर बाकरा गाँव ठीकाना चढ़ाने जा रहा है
अब यह चादर तिलक के दिन तारिक ११/०९/२०१८ मंगलवार भादवा बीज के शुभ मुहूर्त प्राप्त के इस गोरवपूर्ण समारोह वेला में गाँव के साथ रवाना होगी !
बाकरा ग्रासियो से नमः निवेदन है कि सब काम छोड़कर कर इस चादर का मान बढ़ाने के लिए मंगलवार को गोल उम्मेदाबाद रवाना हो
ऐक बार सभी रे आग्रह है मंगलवार को सुबह इस गादीतिलक गौरवपूण समारोह में चादर के साथ भाग ले
निवेदन करता :-
आपणा गाँव आपणा ठिकाना
ग्राम वासी बाकरा गाँव
आपणा गाँव आपणा ठिकाना
ग्राम वासी बाकरा गाँव
Comments
Post a Comment