वीडियो:- आज पेहली बार पन्द्रहा वर्षो से गाँव के रावला में ग्रामीणों गैर का आयोजन हुआ जिसमें गाँव की खुशी के का माहौल का नजारा अलग ही देखने मिला जिमसें आज पूरा गाँव के ग्रामीणों बहुत बडी संख्या में देखने को मिला
आज शाम को बाकरा गाँव मे चल रही राजश्री जालमसिंह जी ठाकुर साहब की जन्मशती के उपलक्ष्य में आज शाम को बाकरा गाँव के ठिकाना में ग्रामीण गैर नुर्तीय किया गया
आज यह गैर नुर्तीय ठिकाना में करीबन पन्द्रहा वर्षो बाद देखने को मिला !
यह जोश व उमंग में ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी के ठिकाना ही नही रह !
यह भी स्वाभाविक है कि यह आज से पन्द्रहा वर्षो पहले होली के समय गैर नाची जाती थी जो होली के दो दिन पहले ओर दो दिन बाद चलती थी और उस समय ग्रामीण अपनी अपनी वेषभूषा में नजर आते थे तो आज भी ही नज़ारा देखने को मिला गाँव के हर ग्रामीण में जैसे चौधरी समाज, राजपुत समाज, राजपुरोहित समाज, ओर बहुत समाज मेघवाल समाज भील समाज भी आज अपनी साफा वाली वेशभूषा में चेहरे खिलते नजर आये
ओर गैर के बाद नुर्तीय में भी नाचते नजर आए
यह गैर आज से ओर दो दिन ओर दिन नाची जाएगी साथ कल १६तारीक को ब्लड डोनेशन होगा और १७ तारीक पूरे दिन खेल कूद में रशा कच्ची , कबड्डी के खेल खेल जाएंगे
इस समय पूरा गाँव बाकरा गाँव के साथ ठिकाना के ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी , कुँवर साहब श्रीमान भवानीसिंह जी व कुँवर मानसिंह ओर छोटे कुँवर गोपाल सिंह और साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे उसमे ग्रामीण भाई भी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment