कल रात्रि श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर पालकी लाभार्थि श्री राजेशवर युवा मण्डल की ओर से रात्रि जागरण में जुमे श्रोता

बाकरा गाँव कस्बे के जालमपुरा गोलिया परिसर में राजेशवर युवा मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गजानंदजी बाबजी के पालकी लाभार्थियो की तरफ से गजानंदजी का रात्रि विश्राम के दौरान  भजन संध्या का आयोजन रखा गया 
जिनमे शिवगंज से हीरालाल पार्टी की तरफ कलाकारों ने ऐक से ऐक बढ़कर गजानंदजी के भजनो की पस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ! भजन संध्या की शरूआत गायक हीरालाल ने....गुरुवंदना से की इसके बाद गजानंदजी गरवा आपणा है रे ..., गजानंदजी मन्द्रिये भीड़ घणी...., ओर भादवा महीनों भगती रो महीनों.... फिर बाबा रामसा पीर को भी याद करते हुए अजमल घर आया उफनतो दूध धबायो.... 
रुणीसा नगरी में मोरलो बोले रे सहित गजानंदजी के भजनों की पस्तुतिया देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया !
इस भजन संध्या के दौरान कई बार भगतो ने गजानंदजी के जयकारे लगाये! भजन संध्या के दौरान पूरा माहौल भगतिमय हो गया ! भगति गीतों पर आकर्षक नृत्य पस्तुतिया दी
युवा मंडल के सदस्य प्रताप काग ने बताया कि आज पहली बार हमको श्री राजेशवर भगवान के आशीर्वाद से ये चढ़ावा श्री राजेशवर युवा मंडल को मिला है राजेशवर भगवान की ओरगजानंदजी बाबजी का आशीर्वाद बना रहे सदा इस मण्डल पर

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी