Posts

Showing posts from 2020

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा कियाविभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश

Image
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा किया विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश जालोर 6 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बुधवार को जिले के ग्राम विराणा एवं रायथल में कोरोना पॉजिटिव के चिन्हित व्यक्ति पाये जाने पर तुरन्त उक्त ग्रामों का दौरा किया और विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थायें माकूल रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दोनों गांवों में जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को ग्राम की सीमाओं को सील करने तथा गांव में आने वाले सभी रास्तों को बंद करने सहित ग्रामवासी घरों में ही रहें इसकी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी चिकित्सा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।            जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण व तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश विभागीय कार्मिकों को द...

सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू

Image
कोरोना से संक्रमित मिलने पर सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू जालोर 6 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले के ग्राम विराणा तहसील सायला पुलिस थाना सायला एवं ग्राम रायथल तहसील आहोर पुलिस थाना नोसरा में नोवल कोरोना वायरस (केविड-19) से संक्रमित व्यक्ति चिंहित होने एवं कोविड-19 से उत्पन्न महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा मानवीय जीवन की रक्षा व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर उक्त दोनों ग्राम विराणा एवं रायथल में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये हैं।  उक्त क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उक्त ग्रामों की राजस्व सीमा की परिधि में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। उक्त क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर लोकिंग एरिया में जन साधारण के आगमन एवं निर्गमन को प्रतिबंधित किया गया है।           उपरोक्त क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक सं...

सांसद देवजी पटेल ने रात्रि बिना नींद लिए सोमता निवासी देवाराम प्रवासी के पिता की देहांत में राजस्थान लाने के लिए रात भर जागते रहे

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:-अपनो से मिलने के लिए हजारो किमी दूर फँसे देवाराम प्रवासी के लिए पूरी रात जागते रहे सांसद* लोकडाउन के देशभर के राज्यो  में जालोर सिरोही जिले के हजारों लोग फँस गए जिनके घर पर मौत के बावजूद भी परमिशन नही मिलने से घर नही आ पा रहे थे सांसद देवजी पटेल की पहल से कई परिवारो को परमिशन दिलाकर घर वापसी करवाई इसी के चलते जालोर जिले सोमता निवासी देवाराम की जिसको सांसद के प्रयासो दुवारा राजस्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! ऐसे कई लोग किसी की माँ तो किसी के पिता या रिस्तेदार के अंतिम संस्कार में शरीक हो पाए है  इसी तरह के सांसद के प्रयासों की बाकरा गाँव जिला जालोर पेज के सदस्यों दुवारा आज के समय मे हकीकत ओर जमीन स्थिर धरातल की जानकारी पाना छाये की कौन नेता आज के समय मे धरातल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है आज के समय मे देखा जाए तो बहुत सारे नेता प्रवासियों से फालतू में खुद के नाम की वाह वाही लूटने में कोई पीछे नही रह रहा है और हमको को तो जो जनता था कि कौन जमीन स्थिर कार्य करता है तो ऐसे नेताओ की उनकी धरातल जमीन स्थिर जानने के लिए हमने आगे की तहकीकात करनी...

धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Image
जालोर . जिले में लॉकडाउन के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने, गलत और तथ्यहीन जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सायला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 18 अप्रेल को सांगाणा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि सोशल मीडिया के जरिए धर्म विशेष के विरुद्व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और कोराना माहामारी के चलते लॉकडाउन के संदर्भ में भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जा रही है. जिसके बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशन टीम गठित कर मामले की जांच की गई. जिसके बाद पुलिस ने भुण्डवा गांव के सरहद से आरोपी जेताराम सायला को दस्तयाब किया. एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि वर्तमान में देश में कोराना माहामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के मध्यनजर किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करे. उन्होंने बताया कि साईबर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक सहित अन्य ऐप पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसमें भ्रामक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट प्रसारित करते ही त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ...

देखे वीडियो:-बागोड़ा में डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन से मरीज की मौत हो गई ।

Image
सायला के निकटवर्ती के बागोड़ा उपखंड के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज को डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के रिएक्शन से मरीज की मौत हो गई ।  जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप लगाया जा रहा है गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के आगे   शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि जोगाराम  पुत्र पनाराम जाति तीरगर के पेट में दर्द होने के होने पर  निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया हुआ था  ऐसे में बागोड़ा के निजी बजरंग हॉस्पिटल में वहां पर सरकारी आयुर्वैदिक हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर चंद्र किशोर शर्मा द्वारा मरीज जोगाराम की जांच करें इंजेक्शन लगाया गया और ड्रिप चढ़ाने के एक अन्य कर्मी के द्वारा ड्रिप चढ़ाया गया लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर आयुर्वेदिक डॉक्टर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया जिस पर हॉस्पिटल के प्रशासन को अपनी गलती छुपाने के लिए ताबड़तोड़ मरीज को वाहन में डालकर अपने एक कर्मचारी के साथ भेजा था कि उनकी गलती का किसी को पता नहीं चले। लेकिन मरीज ने बीच रास्ते मे...

खबर गाँव री:-बाकरा गाँव के आँजणा काग परिवार बेंगलुरु की धरती पर कर रहे है गाँव का नाम रोशन

Image
खबर गाँव री :- में आज गाँव का नाम रोशन कर रहे बाकरा गाँव के आँजणा चौधरी समाज के मोहन लाल पिता स्व:रगारामजी काग परिवार कर्नाटक की फूलो की नगरी कह जाने वाली नगरी  बेंगलुरु की धरती पर ऐक से बढ़कर ऐक आँजणा समाज मे चढ़ावो में अपना कीर्तिमान का झंडा घाड़ रहे है  आज आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बाकरा गाँव के जालमपुरा गोलियां के रगारामजी काग के तीनों बेटे मोहनलाल, प्रतापराम,ओर देशाराम जो आँजणा समाज मे बाकरा गाँव का नाम रोशन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है कियोकि बेंगलुरु की धरती में हरवर्ष भाँति वहाँ पर आँजणा प्रीमियर लीग होती है और यह लीग अब 11वी लीग है यह लीग का आयोजन श्रीराजाराम आँजणा पटेल संघ दुवारा आयोजित किया जाता है ओर इस लीग में अबकी बार प्रतियोगिता के लाभार्थि बाकरा गाँव के चौधरी मोहनलाल, प्रतापराम, देशाराम सुपुत्र स्व: श्री रगारामजी काग परिवार है यह गाँव के लिए सौभग्य की बात होगी जो इतने बड़े विशाल आयोजन प्रतियोगिता में बड़े मंचो पर गाँव का नाम से पुकारा जाना बहुत बड़ी बात होती है  ओर सबसे बात तो गाँव के लिए नाम रोशन करने वाली यह है कि आगामी जून के दिनों में बें...

Coronavirus: चीन में फंसे जालोर के 50 MBBS स्टूडेंट्स, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Image
जालोर: कोरोना वायरस फैलने के चलते चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जालोर जिले के भीनमाल और सांचौर क्षैत्र के करीब 50 छात्र हॉस्टल में कैद हो गए हैं. कई छात्र तो दिसंबर में परीक्षा होने के बाद गांव लौट आए थे जबकि 50 से ज्यादा छात्र अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.  वहां बाजार बंद होने से उन्हें सब्जी और अन्य सामान तक नहीं मिल रहा है. इन छात्रों ने फोन पर जी मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में पिछले 20 दिन से कर्फ्यू जैसे हालात हैं. हॉस्टल में कैद एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने जी मीडिया को बताया कि चीन में पूरे देश में अलर्ट जारी होने के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी तक दी गई है. ऐसे में लोग जरूरत होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में वहां पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. छात्रों ने बताया कि पिछले 25 दिनों से चीन में मेडिकल कॉलेज में भी अवकाश घोषित है, जिससे वे हॉस्टलों में ही कैद होकर रह गए हैं. करीब 50 से अधिक विद्यार्थी वर्तमान में चीन के विभिन्न शहरों से पढ़ाई कर रहे हैं. चीन के जिमूसी शहर के हॉस्टल में पिछले 25 दिनों से मास्क लगाकर छात्...

जालौर जिले के बाकरा गाँव में जिले की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत, जालौर कलेक्टर ने फोन करके दी ठाकुर साहब को जीत की बधाई

Image
कहते है जब हौसले जिनके हौसले बुलंद होते हैं मंजिल उन्हें ही मिलती है पंखा होने से कुछ नहीं होता उड़ान तो हौसलों से होतीहै *बाकरा गाँव रा टोटल वोट* *बूथ नंबर 49* गोपाराम 46 पर्बतसिंह 16 प्रितमपाल सिंह 57 भैरूसिंह जी 553 नोटा 4 *टोटल मिले 676* *बूथ नंबर 50* गोपाराम 22 पर्बतसिंह 27 प्रितमपाल सिंह 79 भैरूसिंह जी 335 नोटा 17 *टोटल मीले 500* *बूथ नंबर 51* गोपाराम 16 पर्बतसिंह 32 प्रितमपाल सिंह 92 भैरूसिंह जी 428 नोटा 16 *टोटल मिले 584* *बूथ नंबर 52* गोपाराम 32 पर्बतसिंह 17 प्रितमपाल सिंह 46 भैरूसिंह जी 423 नोटा 7 *टोटल मिले 525* *बूथ नंबर 53* गोपाराम 35 पर्बतसिंह 19 प्रितमपाल सिंह 61 भैरूसिंह जी 409 नोटा 6 *टोटल मिले 530* *टोटल सभी बूथों के 2815* गोपाराम को मिले 151 परबतसिंह को मिले 111 प्रतिमपालसिंह को मिले 335 भैरूसिंह जी को मिले 2168 नोटा को मिले 50 *अब* जीत का अंतर 1833 टोटल वोट 58% पड़े वोट प्रतिसत जीत का 78% यह जीत आज जालौर ज़िले सबसे बड़ी वोट प्रतिसत से जानी जाएगी इस वोट प्रतिसत जीत पर जालौर कलेक्टर श्रीमान महेंद्र सोनी जी ने फ...

बाकरा गाँव चल रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण शिविर में पशुपालनो के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

Image
बाकरा गाँव मे चल रहा यह शिविर आज ग्रामीणो के अर्थ व्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है एवं सीमान्त, उपसीमान्त तथा भूमिहीन कृषकों के रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण प्रभाव रखता हैं ! पशुओं के बीमार होने पर पशुपालकों को महंगी दवाइयां एवं महंगें ईलाज का सामना करना पड़ता है इससे वह कर्ज में डूब जाता है। ऐसे में पशुपालको के लिये समय पर दवाइयां सुलभ कराना पशुओं के जीवन की रक्षा ही नहीं करता है वरन पशु पालकों को आर्थिक सम्बल प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक हो रहा है यह बाकरा गाँव मे शिविर                        File pic इसी अवधारणा के साथ एवं श्री जैन संघ बाकरा गाँव दुवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता को देखते हुए आज बाकरा गाँव के आजु बाजू गावों में सभी पशुओ के लिए पशुधन की चिकित्सा हेतु सर्वाधिक उपयोग में आने वाली आवश्‍यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराने की दृष्टि से "श्री जैन संघ बाकरा दुवारा निःशुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आज कई वर्ष...