Posts

बाकरा गाँव के चार परिवारो ने तमिलनाडु के तिरछी में श्री अम्बे माताजी व श्री बाबा रामदेव जी की प्राण प्रतिष्ठा में मिला चढ़ावों का लाभ ! जानिए कोन है वो लाभार्थी गाँव के

Image
बाकरा गाँव का नाम आज तमिलनाडु के तिरछी में श्री अम्बे माता जी व श्री बाबा रामदेवजी की प्राण प्रतिष्ठा में मिला चढ़ावों का लाभ! यह प्रतिष्ठा फेबरूरी 1 बुधवार से 3 फेबरूरी शुक्रवार तक हो रही है जिसमे बाकरा गाँव परिवारों का आज बहुत हर्ष हो रहा है जिसमे बाकरा गाँव उन परिवारों ने अपनी कर्म भूमि में नाम रोशन करने का काम किया बहुत खुशी हो रही है ये समाचारों को चुन कर ह्रदय में भी खुशी नही शमा रही है  कि ऐक नही बल्कि चार चार परिवारों को ये चढ़ावों का लाभ मिला! ये परिवार कई वर्षों से अपनी कर्म भूमि में अपना व्यवसाय कर रहे है आज हम उनकी पेहचान चढ़ावो के लाभार्थियों के नाम से करवाएंगे आखिर कार ये तीनो ही चढ़ावे का लाभ मिला ही  चार चार लिखने का भी ऐक खंड नाम बनाता है 

बाकरा गाँव जालमपुरा में धूमधाम से हुई माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

Image
चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित चामुण्डा माता मंदिर मूर्ति की मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। समारोह में समारोह में महंत गोल महंत अपना अनमोल समय निकालकर इस भूमि पर अपना पैर रख कर पवित्र कर दिया व माता के शीर्ष पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया इसी अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान भैरूसिंह जी ठाकुर साहब का भी आने का अवसर प्रदान हुआ  इसी अवसर पर सोलंकी परिवार दुवारा उनका बहुमान भी किया गया  *रात भर बही भक्तिरस की सरिता* : महोत्सव में बुधवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद श्रवण दास वैष्णव ने ऐक से बढ़कर ऐक भजनों की पस्तुति दी  *यह थे मौजूद* : महोत्सव में आँजणा समाज के सहपरिवार सहित व अन्य समाज में देवासी , रावणा राजपूत , सुथार ,घांची, ओर बाकी समाजो के गणमान्य लोग मौजूद रहे। *धार्मिक आयोजन से भाईचारा बढ़ता है* : भैरूसिंह महोत्सव में बाकरा गाँव के ठाकुर सरपंच साहब श्रीमान भैरूसिंह जी चम्पावत ने कहा कि एेसे धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। देश में राजस्थान की धार्मिक संस्कृति की एक अलग पहचा...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव डकातरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार

Image
डक़तरा के सुरेश देवासी के घर के बिजली बिल आया 23300 कि पार  गहलोत ने कहा था हमने पानी के बिल माफ कर दिए, बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी बाकरा गाँव जिला जालोर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमने हमने सभी का कर्जा माफ कर दिया, जल्द ही बाकी कर्जे भी माफ कर देंगे, हमने पेंशन राशि को भी बढ़ा दिया, हमने पानी के बिल भी माफ कर दिए, 5 साल तक बिजली की दर नहीं बढ़ेंगी। गहलोत ने यह बात जालोर में लोकसभा चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे जनता को उल्टा चश्मा दिखाकर   राजस्थान में बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ नही कर दिए थे जी नही , राज्य सरकार के निर्देशानुशार लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किये गये है ना की माफ। बिजली बिल माफ होने सम्बन्धी ऐसी कोई भी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा नही दी गई है बाकरा गाँव जिला जालोर आज आपको असली कहानी समजाता है  लेकिन स्थिगित बिल का किराया 100 सौ  यूनिट 200 सौ यूनिट, 300 सौ  यूनिट, 400 सौ यूनिट, 500 सौ यूनि...

ह्रदय विदारक घटना.....बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना

Image
ह्रदय विदारक घटना..... बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव बैराठ में नवविवाहित दूल्हा का हुआ देहांत : - दुःखद घटना  आज कुछ ह्रदय को झकजोर करने जैसी खबर चुनने से ह्रदय हुआ सन.. आज की बुरी खबर लिखने के लिए कलम आज नही लिख रही है दुःखद खबर  आज बाकरा गाँव के समीपवर्ती गाँव बैराठ ग्राम में हाल ही कुछ दिनों पहले नवविवाह हुआ दूल्हा की विवाह की शुभकामनाएं भी पूरी नही हुए थी इस बीच आज खबर बुरी मिली जिसे  बैराठ गाँव डूंगरसिंह के पुत्र शैतान सिंह हाल ही ऐक सप्ताह पहले विवाह संपन्न हुआ था और विवाह का इस नवविवाहित को अभी तक आशीर्वाद भी मिल के कुछ ही दिन हुए थे इस बीच शैतान सिंह की तबियत में बिगड़ने से प्राथमिक उपचार लेने के बाद भी हालत में सुधार नही आया था तो परिवार ने गुजरात के पालनपुर  भर्ती कराया गया लेकिन भी पूरी कोशिश पूर्ण होने के बाद भी तबियत बीगड़ती ही चली जा रही था  इस बीच डॉक्टर की कोशिश होने बावजूद  डॉक्टरों हाथ खड़े कर दिए , इस खबर ग्राम तक पहुचते हु पूरा गाँव सन रह गया  बाकरा गाँव की तरफ से माता चामुण्डा शैतान सिंह को अपने शरणों स्थान दे इस परिवार को इस दुःख की घ...

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा कियाविभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश

Image
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम विराणा व रायथल का दौरा किया विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं माकूल रखने के दिए निर्देश जालोर 6 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने बुधवार को जिले के ग्राम विराणा एवं रायथल में कोरोना पॉजिटिव के चिन्हित व्यक्ति पाये जाने पर तुरन्त उक्त ग्रामों का दौरा किया और विभागाधिकारियों को मानक दण्डों के अनुरूप व्यवस्थायें माकूल रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दोनों गांवों में जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को ग्राम की सीमाओं को सील करने तथा गांव में आने वाले सभी रास्तों को बंद करने सहित ग्रामवासी घरों में ही रहें इसकी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी चिकित्सा से संबंधित आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।            जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण व तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश विभागीय कार्मिकों को द...

सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू

Image
कोरोना से संक्रमित मिलने पर सायला तहसील के विराणा ग्राम एवं आहोर तहसील के रायथल ग्राम में कर्फ्यू जालोर 6 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले के ग्राम विराणा तहसील सायला पुलिस थाना सायला एवं ग्राम रायथल तहसील आहोर पुलिस थाना नोसरा में नोवल कोरोना वायरस (केविड-19) से संक्रमित व्यक्ति चिंहित होने एवं कोविड-19 से उत्पन्न महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा मानवीय जीवन की रक्षा व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर उक्त दोनों ग्राम विराणा एवं रायथल में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये हैं।  उक्त क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उक्त ग्रामों की राजस्व सीमा की परिधि में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। उक्त क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर लोकिंग एरिया में जन साधारण के आगमन एवं निर्गमन को प्रतिबंधित किया गया है।           उपरोक्त क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सकीय सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक सं...

सांसद देवजी पटेल ने रात्रि बिना नींद लिए सोमता निवासी देवाराम प्रवासी के पिता की देहांत में राजस्थान लाने के लिए रात भर जागते रहे

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:-अपनो से मिलने के लिए हजारो किमी दूर फँसे देवाराम प्रवासी के लिए पूरी रात जागते रहे सांसद* लोकडाउन के देशभर के राज्यो  में जालोर सिरोही जिले के हजारों लोग फँस गए जिनके घर पर मौत के बावजूद भी परमिशन नही मिलने से घर नही आ पा रहे थे सांसद देवजी पटेल की पहल से कई परिवारो को परमिशन दिलाकर घर वापसी करवाई इसी के चलते जालोर जिले सोमता निवासी देवाराम की जिसको सांसद के प्रयासो दुवारा राजस्थान लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! ऐसे कई लोग किसी की माँ तो किसी के पिता या रिस्तेदार के अंतिम संस्कार में शरीक हो पाए है  इसी तरह के सांसद के प्रयासों की बाकरा गाँव जिला जालोर पेज के सदस्यों दुवारा आज के समय मे हकीकत ओर जमीन स्थिर धरातल की जानकारी पाना छाये की कौन नेता आज के समय मे धरातल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है आज के समय मे देखा जाए तो बहुत सारे नेता प्रवासियों से फालतू में खुद के नाम की वाह वाही लूटने में कोई पीछे नही रह रहा है और हमको को तो जो जनता था कि कौन जमीन स्थिर कार्य करता है तो ऐसे नेताओ की उनकी धरातल जमीन स्थिर जानने के लिए हमने आगे की तहकीकात करनी...