हमारी शोच आपकी सुरक्षा का ख्याल
सायला समिति में चोरी की बढ़ती वारदात से बाकरा गाँव रहना होगा सतर्क
पिछले दिनों में हुई सायला समिति में दिए गये चोरी की वारदात के सभी चोरो को सायला थाना के अधीकारीयो ने गिरप्तार कर लिया गया है
आने वाले दिनों में बाकरा गाँव के सभी परिवारों को चोरो से सतर्क रेहना होगा क्योंकि चोर लोग कभी किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हे और इनसे बसने के लिए आप सभी ग्राम वासी सतर्क रहना अति जरुरी है और खासकर कर माता और बहिनो से नमः निवेदन गए की अपने पहनावे गहनों का विशेष कर ध्यान रखे ना जाने कब आपके साथ अनहोनी हो इससे आप अपना पूरा ख्याल रखे साथ ही आप घर पर हो यो अपना घर के अंदर का दरवाजा बंद रखे और घर के बहार जावे तो दरवाजा खुला ना छोड़े ताला देकर जावे
क्योकि चोर लोग चोरी की फ़िराक में तैयार बैठा हो
इसलिए आप दो बार बंद ताला देखकर चेक कर बहार जायेगा
चोरो की बढ़ती वारदात खासकर गाँव के छोटे के आसपास घरो में ज्यादातर होती रहती है इसलिए आप सभी भाइयो से नमः निवेदन है कि आप ऐसे समय परिवार का पूरा ध्यान रखिएगा
जैन भाइयो से हम निवेदन करते हे की कोई भी भामाशह आगे आकर या सभी मिलकर 20~30 हजार रुपया इकठा कर गाँव के छोटे पर चारो दिशा में cctv कैमरा लगाने क्योकि रात समय चोर छोटे के चार रस्तो की निगरानी हो सके की क्योकि रात चोर के गुजरने का यही वो रस्ते हे जो इस गली से इस गली ने जाते हे तो ऐसे वक्त चोरो पेहचन्ना सबसे पहले बेहतर होगा की रात को छोटे के चार रस्तो से होकर चोर कोनसा व्हीकल लेकर गुजरा था इसका हम पूरा प्रुप बागरा पोलिस थाना में दे सकते हे
"हमारी सोच आपकी सुरक्षा का ख्याल "
बागरा थाना न 02973254162
बाकरा बिट कॉस्टेबल नाम मनोहर खारा mb +919784783020
nice khyal
ReplyDeleteDhanyawad
ReplyDelete