जोस व उमंगता के साथ मनाई बाकरा गाँव मे राजपुरोहित के मकवाणा परिवार ने माता सती की वर्षगांठ

बाकरा गाँव मे राजपुरोहित समाज के मकवाना परिवार के दवारा ने कल मंगलवार को मंगल कलश यात्रा के साथ वर्षगाँठ का भव्य का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस आयोजन में गाँव के राजपुरोहित समाज बहुत ही जोस व उमंगता का जनून में दिखा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की गूंज का इतना असर हुआ कि मन को भी मना नही चकी फिर मन को मनाने के लिए नाचने को मजबूर हुई ,इस अवसर पर श्री सती माता नवयुवक मण्डल ने आगे आकर व्यवस्था के साथ आयोजन की पूर्णता के साथ अपनी हाजरी निभाई ! मकवाना परिवार की तरफ से मनाई वर्षगाँठ व्यवस्थापक सुरेशसिंह मकवाना ने बताया वर्षगांठ पर महाप्रसादी के लाभार्थी देवजी जवानजी मकवाना परिवार के निवास से गाजेबाजे के साथ सती माता मन्दिर पहुंचे।मन्दिर में माता जी का श्रृंगार किया। इस अवसर पर गाँव गणपत व्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माताजी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं ...