Posts

Showing posts from January, 2018

जोस व उमंगता के साथ मनाई बाकरा गाँव मे राजपुरोहित के मकवाणा परिवार ने माता सती की वर्षगांठ

Image
बाकरा गाँव मे राजपुरोहित समाज के मकवाना परिवार के दवारा ने कल मंगलवार को मंगल कलश यात्रा के साथ वर्षगाँठ का भव्य का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,  इस आयोजन  में गाँव के राजपुरोहित समाज बहुत ही जोस व उमंगता का जनून में दिखा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की गूंज का इतना असर हुआ कि मन को भी मना नही चकी फिर मन को मनाने के लिए नाचने को मजबूर हुई ,इस अवसर पर श्री सती माता नवयुवक मण्डल ने आगे आकर व्यवस्था के साथ आयोजन की पूर्णता के साथ अपनी हाजरी निभाई ! मकवाना परिवार की तरफ से मनाई वर्षगाँठ व्यवस्थापक सुरेशसिंह मकवाना ने बताया वर्षगांठ पर महाप्रसादी के लाभार्थी देवजी जवानजी मकवाना परिवार के निवास से गाजेबाजे के साथ सती माता मन्दिर पहुंचे।मन्दिर में माता जी का श्रृंगार किया। इस अवसर पर गाँव गणपत व्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माताजी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं ...

बाकरा के निकटवर्ती तडवा गाँव के ऐतिहासिक हल्देश्वर महादेव मन्दिर मे मुर्तियां खण्डित कर चुराने का आरोपी गिरफ्तार

Image
बाकरा के निकटवर्ती तडवा गांव के हल्देश्वर महादेव मन्दिर में शिवलिंग,नांदिया,पार्वती व शिव की आकृति को खण्डित कर चुराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्...

गाडियों के फेरे बढाने व नई गाडिया चलाने की रखी कई मांगे, जीएम बोले मेरे हाथ में नहीं

Image
उतर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक टीपीसिंह ने ने सोमवार को जालोर समेत जिले के भीनमाल रेलवे स्टेशन का दौरा कर रेलवे से सबंधित व्यवस्थाओं को देखकर लोगो से समस्याएं व सुझाव जानकर समाधान करने का आवश्वासन देकर रवाना हुए।  इस दौरान शहरवासियों एवं विभिन्न संगठनों ने रेलवे से संबंधित ज्ञापन सौंपे। रेलवे जीएम टीपीसिंह सोमवार को जालोर रेलवे स्टेशन पर करीब तीन बजे स्पेशल निरीक्षण टे्रन से पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा शहर के नागरिक मौजूद थे, रेलवे स्टेशन पर विधायक अमृता मेघवाल, पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, चिरजीलाल दवे, युवा यात्री गाडी संघर्ष समिति के हिराचंद भंडारी, समेत कई लोग मौजूद थे।  इस दौरान शहरवासियों नेे जालोर के लिए टे्रनो की मांग के अलावा वतर्मान में जो टे्रने चल रही है उनके फेरे भी बढ़ाने की मांग की। हालांकि जीएम ने टे्रने शुरू करने या फेरे बढ़ाने की मांग पर इस बारे में मंत्रालय की ओर से ही कुछ किया जा सकता है का हवाला देते हुए कहा कि इस पर में कुछ नहीं कह सकता हुं। इससे पहले जीएम जालोर पहुचंते ही रतनपुरा र...

खबर आपणे गाँव री :- बजरी खनन पर हाईकोर्ट की रोक के बाद,भवन निर्माण कार्य ठप्प

Image
बाकरा गाव :-बजरी खनन पर हाईकोर्ट की रोक के आदेशों के बाद क्षेत्र में बजरी के बिना सरकारी व निजी कार्य बंद पड़े हैं। भवन निर्माण के कार्य ठप्प होने से मजदुरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। सरकारी व निजी भवन निर्माण कायों में लगे मजदुर काम बंद होने से कस्बे की सैकड़ों पर मजदुरी के लिए इधर-उधर भटक नजर आ रहे हैं,लेकिन काम नहीं मिल रहा हैं। जिससे उनको घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया हैं। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद एक-दो सप्ताह चोरी-छिपे बजरी अवैध खनन कर बजरी लाकर भवन निर्मता काम चला रहे थे,लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस व माइनिंग विभाग ने सख्ती बढ़ा दी हैं। जिस कारण अवैध बजरी खनन कर बजरी आने वाले एक भी टे्रक्टर या डम्पर सडक़ों पर नजर नहीं आता हैं। बजरी नहीं मिलने के कारण विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र में चलने वाले सरकारी भवनों व सीसी सडक़ों के काम पिछले एक माह से बंद पड़े हैं। कई कामों के वर्क आर्डर जारी होने के बाद शुरू ही नहीं हो रहे तो जो चल रहे हैं वो भी बजरी के बिना बंद पड़े हैं। हजारों मजदुरीयों पर रोजी-रोटी का संकट हाईकोर्ट के बजरी खनन पर रोक के आदेशों का असर य...

वसुंधरा राजे ने कहा, राजस्थान के किसी भी सिनेमाहॉल में नहीं दिखाई जाएगी पद्मावत'

Image
बाकरा गाँव:- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में फिल्म ‘‘पद्मावत ’’का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। एक सरकारी विज्ञप्ति में राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने इस सम्बन्ध में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए। 25 जनवरी को रिलीज होगी पद्मावती कई रुकावटों को पार करने के बाद संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. ‘पद्मावती’ फिल्म का नाम बदल कर ‘पदमावत’ किया गया है. यह जानकारी आज वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सूत्रों ने दी. केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पटकथा को लेकर विवाद में फंस गई फिल्म को प्रदर्शित करने की अनुमति प्रदान कर दी है. सीबीएफसी ने निर्माताओं से फिल्म का नाम बदलने और कु...

खबर आपणे गाँव री :-चेन्नई में लाखों की चोरी के आरोपी को जालोर की सायला पुलिस ने पकड़ा

Image
बाकरा गाँव :- जालोर जिले की पुलिस थाना सायला ने तमिलनाडु के चैन्नई में जालारे के ऐलाना गांव निवासी व्यवसायी दिनेश कुमार जैन के मकान में लाखों की चोरी करने के आरोपी गोविंदरा...