बाकरा के निकटवर्ती तडवा गाँव के ऐतिहासिक हल्देश्वर महादेव मन्दिर मे मुर्तियां खण्डित कर चुराने का आरोपी गिरफ्तार

बाकरा के निकटवर्ती तडवा गांव के हल्देश्वर महादेव मन्दिर में शिवलिंग,नांदिया,पार्वती व शिव की आकृति को खण्डित कर चुराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शख्स की तलाश हेतु टीम द्वारा दिन-रात लगातार अथक प्रयास कर मामले में गांव के असामाजिक तत्वो व संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखी। जिस पर संदिग्ध सुरसिह पुत्र मंगलसिह जाति परमार राजपुत निवासी तडवा को गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त मुर्ति खण्डित करना व त्रिशुल,चिमटे चोरी कर अन्य जगह छुपाना का राज खोला। जिस पर मुलजिम सुरसिह को गिरफ्तार कर हल्देश्वर महादेव मन्दिर मे चोरी किये गये सामान व त्रिशुल की बरामदगी गई। 

ये था मामला-
प्रार्थी बाबुपुरी पुत्र जोइतपुरी जाति स्वामी निवासी तडवा व समस्त ग्रामवासी तडवा की तरफ से एक रिपोर्ट इस मामले की पेश की गिईकि मैं हल्देश्वर महादेव मन्दिर सरहद तडवा में पूजा पाठ करता हूं। हर सोमवार को मै मन्दिर में पूजा करने हेतु जाता हूं, तथा तडवा, पिजोपुरा व आसपास के गंाव वाले हर सोमवार को दर्शन करने हेतु आते है। गत मंगलवार को बजरी व काकरी गांव वालो द्वारा मन्दिर पर चढवाई थी तब मन्दिर मे लगा शिवलिंग, नादिया व पार्वती की मूर्ति सही सलामत थी। 

उसके बाद पूजा करने हेतु दस ग्यारह बजे गया तो देखा की शिवलिंग, नांदिया, पार्वती व पहाडी मे बनी शिव की आकृति को खण्डित करके तोडफोड की हुई थी। मन्दिर में लोहे की सीनी पडी थी। गत मंगलवार से १ जनवरी के बीच किसी असमाजिक तत्व द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु मन्दिरो में मुर्तियो इत्यादि में तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया है। उक्त हल्देश्वर मन्दिर का इतिहास काफी पुराना है। मन्दिर के दरवाजा लगा हुआ नही है मन्दिर के बाहर एक लोहे का हथोडा भी पडा है। जिससे मन्दिर में तोडफोड की है। 

ऐसे हुआ प्रकरण खुलाशा-
तडवा, व पिजोपुुरा गांव की सरहद में पहाडियो में स्थित एैतिहासिक हल्देश्वर महादेव मन्दिर में स्थित मुर्तियो को तोडने व करीब 150 वर्ष पुराने त्रिशुल व चिमटे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने से ग्राम तडवा ,पिजोपुरा व आस पास के गांवो के लेागो की आस्था को चेाट लगी और लोग उक्त घटना को लेकर आक्रोशित हुएं। उक्त सूचना मिलते ही राजेन्द्रसिह थानाधिकारी कोतवाली मय टीम हल्देश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया घटना की गम्भीरता को देखते हुए व मामला आमजन की धार्मिक जनभावना से जुडा होने के कारण पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास व डीएसपी नरेन्द्र कुमार दवे द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान आमजन की बैठक लेकर वारदात को जल्द से जल्द पटाक्षेप करने का आश्वासन दिया गया। मामले की गंभीरता को देखेते हुए एसपी ने राजेन्द्र सिह थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गांव तडवा व पिजोपुरा में दिन-रात कैम्प कर संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई, तथा ग्राम तडवा व पिजोपुरा के लोगो की बैठक ली गई तथा गोपनीय तरीके से साफ वस्त्रो में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। संभावित स्थानो पर संदिग्ध लोगो की तलाश की गई। जिसके आधार पर संदिग्ध सुरसिह पुत्र मंगलसिह जाति परमार राजपुत निवासी तडवा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो सुरसिह ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर उसकी निशादेही से चोरी त्रिशुल व चिमटे बरामद किए गए। 

ऐसे दिया वारदात को अन्जाम-
आरोपी सुरसिह पुत्र मंगलसिह जाति परमार राजपुत निवासी तडवा शूरू से ही भगवान शिव की पूजा करता था। आरोपी सुरसिंह पिछले साल ३१ दिसम्बर को अपने घर से पैदल ही रवाना हो हल्देश्वर महादेव के मन्दिर पहुंचा वहा पर बाहर पडे बडे हथोडे से पहले तो मन्दिर में स्थापित शिवंलिंग नांदिया व पार्वती की मुर्तिया व शिव की आकृति को खण्डित किया व बाहर आकर हथोडा पहाडी में फैक दिया मन्दिर के पास ही स्थित धुणा में से त्रिशुल व चिमटे लेकर वहां से सीधे पहाडो के रास्ते सिरे मन्दिर जाने के लिये रवाना हो गया। बीच में चिमटे पहाडो मे छिपाकर चितहरणी महादेव मन्दिर की तरफ गया व वहां चट्टानो मे त्रिशुल को छिपाकर पहाडो के रास्ते ही सिरे मन्दिर पहुंच गया। दो रात्री सिरे मन्दिर में रहा। पूछताछ में हल्देश्वर महादेव मन्दिर की घटना में किसी प्रकार का षडयन्त्र ,शाजिस व किसी प्रकार की दुरभावना होना नही बताया। उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई उद्वेश्य नही होना बताया। मुलजिम ने आवेश में आकर बिना सोचे समझे अचानक उक्त घटना  करना बताया। पुलिस टीम में बगडूराम, नारायणराम, गणपतसिह, मनफुलाराम, प्रकाश बुरडक, भरतसिह, रामचन्द्र शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी