गाडियों के फेरे बढाने व नई गाडिया चलाने की रखी कई मांगे, जीएम बोले मेरे हाथ में नहीं

उतर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक टीपीसिंह ने ने सोमवार को जालोर समेत जिले के भीनमाल रेलवे स्टेशन का दौरा कर रेलवे से सबंधित व्यवस्थाओं को देखकर लोगो से समस्याएं व सुझाव जानकर समाधान करने का आवश्वासन देकर रवाना हुए।

 इस दौरान शहरवासियों एवं विभिन्न संगठनों ने रेलवे से संबंधित ज्ञापन सौंपे। रेलवे जीएम टीपीसिंह सोमवार को जालोर रेलवे स्टेशन पर करीब तीन बजे स्पेशल निरीक्षण टे्रन से पहुंचे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा शहर के नागरिक मौजूद थे, रेलवे स्टेशन पर विधायक अमृता मेघवाल, पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, चिरजीलाल दवे, युवा यात्री गाडी संघर्ष समिति के हिराचंद भंडारी, समेत कई लोग मौजूद थे। 
इस दौरान शहरवासियों नेे जालोर के लिए टे्रनो की मांग के अलावा वतर्मान में जो टे्रने चल रही है उनके फेरे भी बढ़ाने की मांग की। हालांकि जीएम ने टे्रने शुरू करने या फेरे बढ़ाने की मांग पर इस बारे में मंत्रालय की ओर से ही कुछ किया जा सकता है का हवाला देते हुए कहा कि इस पर में कुछ नहीं कह सकता हुं। इससे पहले जीएम जालोर पहुचंते ही रतनपुरा रेलवे मार्ग पर पॉइंट को देखने पहंचे। उसके बाद स्टेशन के बाहर पार्किग समेत व्यवस्थाओं को देखकर स्टेशन कक्ष में व्यवस्थाएं जांची। इस अवसर पर उन्होने गाडियों संचालन को लेकर हालांकि पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, चिरंजीलल दवे, हिराचंद भंडारी की मांगो को सुनते हुए मागे आगे तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान हिराचंद भंडारी ने जीएम को दौरे पर रेलवे सुविधा को लेकर किसी एक यादगार घोषणा की मांग की जिस पर उन्होने असमर्थता जताई।

संगठनो ने सौंपे ज्ञापन, ये रखी मांगे-

रेलवे जीएम को शहर के विभिन्न संगठनो ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीआरयुसीसी सदस्य जोधपुर मंडल चिरंजीलाल दवे व शहरवासियों ने समदडी-भीलडी-पालनपुर-खण्ड पर रेल सुविधाओं को बहाल करने की मांग को लेकर सामुहिक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भगत की कोठी अहमदाबाद गाडी को नियमित जोधपुर से चलाने, बीकानेर दादर को नियमित करने, बाडमेर यशवंतपुर बाडमेर सुरपफास्ट गाडी में एक अथवा दो डिब्बे लगाने की मांग, जोधपुर गांधीधाम जोधपुर गाडी जो सप्ताह में तीन दिन चलती है जिसको बीकानेर अथवा जयपुर तक बढाया जाए, साधारण सवारी गाडी जो जोधपुर से प्रस्थान करती है इस गाडी को दिल्ीी जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट से कनेक्टीवीटी देकर चलाने की मांग, जालोर को जयपुर से कनेक्ट करने के लिए गाडी संख्या २२४७७ या १२४६५ को जालोर, भीनमाल या रानीवाडा तक बढाय जाने की मांग रखी। इसके अलावा जिला ऑटो रिक्शा यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा स्टेण्ड निर्धारित करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष नन्दलाल खटीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ग्रेनाइट एसोसिएशन ने भी रखी मांगे-
रेलवे महाप्रबंधक को ग्रेनाइट एसोसिएशन की ओर से सौपे ज्ञापन बताया कि समदडी-भिलडी रेलवे खंड कईवर्षो से ब्रोडगेज होने के बावजूद सवारी गाडियो से जुझ रहा है, ज्ञापन में बताया कि मीटर गेज के समय चलने वाली गाडियों को ब्रोडगेज के समय बद कर दिया है, साथ ह बताया कि दक्षिण भारत प्रवास पर जिले से हजारो की संख्या में लोग रहते हैलेकिन प्रतिदिन गाडियां नहीं होने से जालोर से फालना जाना पडता है। यह क्षेत्र ग्रेनाइट की मंडी के रूप में विख्यात है साथ ही यहां पर १५ सौं ओद्योगिक इकाइया है। इसके अलावा इसबगोल, टमाटर व सरसो का प्राकृतिक उत्पाद क्षेत्र है। सह उत्पाद गुजरात व दिल्ली की मंडियों में जाता है, लेकिन दिल्ली व अहमदाबाद के लिए नियमित गाडी नहीं होने से उद्यमी व किसान तक बाहर के व्यापारी नहीं पहुंच पाते है। 
अण्डरब्रिज बनाने की मांग
रेलवे महाप्रबंधक को एफसीआई निवासियों ने रेलवे स्टेशन के पास सी ४५ पुरानी फाटक पर अण्डरब्रिज बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।लोगो ने बताया कि मुख्य रेलवे स्टेशन के पास फाटक होने से बार बार बंद होती है जिससे दिक्कत होती है तथा इस रास्ते से करीब एक दर्जन गांवो के ग्रामीणों का आनाजाना रहता है साथ ही आपात स्थिति में भारी समस्या का सामना करना पडता है। इस दौरान शंकरलाल, पुखराज सोलंकी, मोहनलाल परिहार समेत कई लोग मौजूद थे। 
दिखी चाक चौबंध व्यवस्था
रेलवे जीएम के दौरे पर जालोर रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा कर व्यवस्थित बनाया गया था तथा कही भी गंदगी देखने को नहीं मिली। जगह-जगह कचरा पात्र भी रखे हुए थे जिससे रेलवे स्टेशन पर गंदगी नहीं फैले और लोग कचरे को कचरा पात्र में डाले। 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी