जोस व उमंगता के साथ मनाई बाकरा गाँव मे राजपुरोहित के मकवाणा परिवार ने माता सती की वर्षगांठ
बाकरा गाँव मे राजपुरोहित समाज के मकवाना परिवार के दवारा ने कल मंगलवार को मंगल कलश यात्रा के साथ वर्षगाँठ का भव्य का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
इस आयोजन में गाँव के राजपुरोहित समाज बहुत ही जोस व उमंगता का जनून में दिखा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की गूंज का इतना असर हुआ कि मन को भी मना नही चकी फिर मन को मनाने के लिए नाचने को मजबूर हुई ,इस अवसर पर श्री सती माता नवयुवक मण्डल ने आगे आकर व्यवस्था के साथ आयोजन की पूर्णता के साथ अपनी हाजरी निभाई !
मकवाना परिवार की तरफ से मनाई वर्षगाँठ
व्यवस्थापक सुरेशसिंह मकवाना ने बताया वर्षगांठ पर महाप्रसादी के लाभार्थी देवजी जवानजी मकवाना परिवार के निवास से गाजेबाजे के साथ सती माता मन्दिर पहुंचे।मन्दिर में माता जी का श्रृंगार किया।
इस अवसर पर गाँव गणपत व्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माताजी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया।
तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया
इस अवसर पर राजपुरोहित मकवाणा समाज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद चढ़ावे के लाभर्थियों का बहुमान किया गया।
तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया
इस अवसर पर राजपुरोहित मकवाणा समाज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद चढ़ावे के लाभर्थियों का बहुमान किया गया।
रात्रि जागरण में धीरके भग्त
वही बीती रात में माता सती के प्रांगण में भजन संध्या के अवसर पर भजन गायक की तरफ से ऐक से ऐक बढ़कर कर भजनों को पस्तुति दी गई , भजन गायक ने गणपति की वंदना से साथ आगे बड़े जिसमे देशी भजन में सती माता आज महले पदारो भगत जोवे वाट ,रानी रूपादे कथा, जैसे बहुत सरानिया भजनों की पस्तुतिया दी गई जिसमें परे माता बहिनो के साथ बच्चों ने पूरी रात का जागरण का लाभ उठाया
इस अवसर पर व्यवस्थापक देवेन्द्रसिंह हिराणी, श्री सती माता नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष श्रीभरतकुमार, व कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल ,जगदीशकुमार मकवाना, कल्याणसिंह, कांतिलाल केवाणी, दिनेश ओकानी, जीतू अजमोनी, पिंटूसिंह ओकानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment