खबर आपणे गाँव री :-चेन्नई में लाखों की चोरी के आरोपी को जालोर की सायला पुलिस ने पकड़ा
बाकरा गाँव :- जालोर जिले की पुलिस थाना सायला ने तमिलनाडु के चैन्नई में जालारे के ऐलाना गांव निवासी व्यवसायी दिनेश कुमार जैन के मकान में लाखों की चोरी करने के आरोपी गोविंदराम पुत्र मोहनलाल राव निवासी बाकरा गांव हाल गोड़ीजी के पीछे वाडिया जालोर को गिर तार किया है। गोविंदराम सायला में धारदार हथियार के साथ घूम रहा था। जिसे संदिग्धावस्था में सायला पुलिस ने पकड़ा। जिसके बाद पूछताछ में गोविंदराम ने चैन्नई में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला। जिसके बाद चैन्नई पुलिस को सूचना दी गई है।
सायला पुलिस की इस टीम ने पकड़ा चैन्नई नकबजनी के आरोपी को
थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित ने बताया कि हैडकांस्टेबल मंगलाराम विश्नोई ने टीम के सदस्य कांस्टेबल राजेंद्र विश्नोई, मंगलाराम, रामलाल विश्नोई ने रविवार शाम को सायला से संदिग्धावस्था में धारदार हथियार के साथ घूमते गोविंदराम पुत्र मोहनलाल राव निवासी बाकरा गांव हाल गोड़ीजी के पीछे वाडिया जालोर को आमर्स एक्ट में गिर तार किया है। पूछताछ में इसने कबूल किया है।
Comments
Post a Comment