Posts

Showing posts from February, 2018

बाकरा गाँव का एकमात्र खेल मैदान वो भी गंदगी से रोता हुआ

Image
बाकरा गाँव का एकमात्र खेल मैदान वो भी गंदगी से रोता हुआ ये बात सच है बाकरा गाँव के चामुण्डा माताजी मैदान नाम से गाँव खेलने वाले खिलाड़ीयो के लिए ये ऐकमात्र है  इस मैदान की ना कोई सुध लेने वाला है नाही सफाईकर्मी हैं इस मैदान की दुर्दशा ऐसी है कि मानो तो जंगल ही समझो कियोकि इसमें किनारे इतने बाबुल के पेड़ बड़े हुऐ है  कि अंदर जाना भी डर लगता है और यही दुर्दशा रही इस बबूल के पेड़ों की तो आने वाले दिनों में ये घने जंगलों की तरह दिखने को मिलेगा , ओर लोग तो घरों का कच्चा भी यहा डालते हैं साथ ही तो लोगो ने शौचालय बना रखा है।  सुबह और शाम बच्चे यहा खेलते हैं लेकिन बदबु से खड़े रहना दुस्वार हो गया। प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ो रुपये खर्च कर रहे हैं।लेकिन मेरे बाकरा गाँव का अकेला खेल मैदान आज स्वच्छता के लिए तरस रहा है। इस गाँव में कई नेता आये और कई घोषणाऐ लेकिन सब थोथी ।  आज भी कोई सफाईकर्मी मरा हुआ कुत्ता मैदान के बीचो बीच डाल गया अब खेलना तो दूर मैदान में खडे रहना भी दुभर हो गया है इतनी बदबु आ रही हैं। पता नही खिलाड़ियों के इस गांव में खेल मैदा...

चौधरी समाज के सोलंकी परिवार ने श्री बोटशवर महादेवजी 6वी धजारोहन वर्षीय धूमधाम से मनाई

Image
बाकरा गाँव के चौधरी समाज के सोलंकी परिवार ने शिववाड़ी स्तिथ श्री बोटशवर महादेव जी मंदिर की 6वी धजावर्षिय धूमधाम से मनाई गई सोलंकी परिवार पर है किरपा ! सोलंकी परिवार के लिए बोटशवर  महादेव की असीम किरपा बनी हुई है मानते छः वर्षो से चढ़ाते धजा  गाँव के चौधरी समाज के समस्त सोलंकी परिवार की तरफ से बीती रात्रि जागरण आयोजित की गई जागरण में स्थानीय भजनियो ने पर्थम गणपति वंदना दे कर बोटेशवर दाता रमता पधारो सोलंकी परिवार धणी करें मनुहार , कैलाशो रे मायने वनवसो रे माय , आज मारे भाले बाबा भांग घणी पीदी वो, जैसे जैसे ऐक से ऐक बड़कर भजनो की पस्तुति दी, इसमोके पर भग्त झूमते रह गए , वही आज सोलंकी परिवार की तरफ से वर्षीय धजारोहन किया गया , इस मौके पर सोलंकी परिवार की तरफ से श्री बोटेशवर महादेवजी भोग लगाया गया और बैठक व माहप्रसादी भी रखी गई इस मौके पर समस्त गाँववासियो को भी आमंत्रित किया गया

राजपुरोहित समाज में आज से नशा व दहेज पर प्रतिबंध, मृत्यु भोज भी बंद , समाज मे साही खुशी , समाज बोला करेंगे वसनो का पालन

Image
बाकरा गाँव:- राजपुरोहित समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए ब्रह्मधाम आसोतरा में समाज हित में बड़े निर्णय लिए गए हैं। रविवार व सोमवार को आयोजित दो दिवसीय महाअधिवेशन में दहेज, नशा मुक्ति व शादी विवाह के अवसर पर किए जाने वाले दिखावे और आडंबरों को दूर कर समाज की नई दिशा तय की गई। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति ब्रह्म ऋषि तुलसाराम महाराज एवं उनके परम शिष्य डॉ. वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में राजपुरोहित समाज के 2 हजार से अधिक गांवों के चुने हुए 10 हजार से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह संकल्प लिया। खास बात यह है  कि इस महाधिवेशन से पहले ही राजपुरोहित समाज के कई परिवारों ने दहेज में रखे लाखों रुपए वापस लौटकर समाज के सामने अनूठी मिसाल पेश की थी। इतना ही नहीं, पिछले तीन महीनों में राजपुरोहित समाज के 30 से अधिक परिवारों ने अपने बेटे-बेटियों की शादी में न तो दहेज दिया और न ही लिया है। इसी का नतीजा रहा कि इस महाधिवेशन में मृत्यु भोज को पूर्ण रूप से बंद किया गया। इसके स्थान पर सिर्फ गंगा प्रसादी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सगाई के अवसर पर होने वाले ...

विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का पेश किया गया बजट 2018—19 हर मायनों में खास है। इस बजट में किसान, आम आदमी, बेरोजगार, महिलाओं व गरीबों साथ व्यापारी वर्ग व पत्रकारों के लिए काफी कुछ है। और किया मिला हमारे जालौर को

Image
विधानसभा में अपने कार्यकाल का 5वां व आखिरी बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इस बजट को एक चुनावी बजट न देकर एक सर्वकल्याण बजट की दिशा दी है। इस बजट में एक आम आदमी से लेकर एक किसान और एक महिला से लेकर एक बेराजगार तक सभी के लिए कुछ न कुछ है।  यहां तक की व्यापारी वर्ग और पत्रकारों को भी इस बजट के सहारे राहत देने का प्रयास किया गया है। गरीबों के लिए एक बार फिर सब के लिए आवास योजना को प्रोत्साहन दिया गया है। ऐसे पत्रकार जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है, आम आदमी से लेकर एक किसान और एक महिला से लेकर एक बेराजगार तक सभी के लिए कुछ न कुछ है। जीएसटी के बारे लंबे समय से नाराज चल रहे व्यापारी वर्ग के लिए व्यापारिक कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा कर उन्हें संतुष्ठ करने का काम किया गया है। साथ ही ऐसे पत्रकार जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है, बिना ब्याज के 25 लाख तक का ऋण जारी किए जाने की घोषणा भी की गई है। साथ ही फोटो जर्नलिस्ट के लिए कैमरा बीमा योजना की शुरूआत की गई है। बजट 2018-19 में बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए सरकारी सेवाओं में 72 हजार नौकरियों की घोषणा की गई है। साथ ह...

जल्द ही राजपुरोहित समाज को समाज हित के लिये अच्छे संकेत मिलेंगे :- ब्रह्मधाम आसोतरा धाम से

Image
ब्रह्मधाम आसोतरा में कल रविवार को राजपुरोहित समाज महा अधिवेशन के पहले दिन विभिन्न सामाजिक रिति रिवाज व नशा मुक्ति विषय पर महा मंथन हुआ। वही जिला वार चयनित बंधुओ ने अपने व...

5 लाख की चोरी का पर्दाफाश, उम्मेदाबाद के प्रवीण जैन को पकड़ने में सिवाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती उम्मेदाबाद के प्रवीन कुमार जैन को सिवाना क्षेत्र के पादरु कस्बे में 27 जनवरी को दिन में दिनदहाड़े उच्छ्व लाल जैन के घर के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपये नकद चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही पूरे मामले को लेकर सिवानाथानाधिकारी अमरसिंह राठौङ ने बताया की उच्छबलाल पुत्र हस्तीमल जाति जैन निवासी पादरू ने रिपोर्ट पेश की थी कि मेरे घर के ताले तोङ अज्ञात चोर ने पांच लाख रूपये नकद चुरा ले गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू व वृताधिकारी राजेश माथुर निर्देशन में उप निरक्षक पुलिस अमरसिंह राठौङ , हैड कॉ. वीरसिंह , कम्प्युटर ऑपरेटर विजेन्द्र गुर्जर , कॉनि. जबरसिंह , कॉनि. हनुमानराम की टीम गठित कर जांच शुरू कि पुलिस ने प्रथम दृष्टयता दीक्षा समारोह में शामिल होने आए लोगो की जानकारी ली वहीं दीक्षा महोत्सव में पुलिस को विडीयों फुटेज हाथ लगा तो वीडीयों फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध का पता लगा तो उक्त संदिग्ध प्रवीणकुमार पुत्र कुंदनमल जाति जैन निवासी उम्म...