बाकरा गाँव का एकमात्र खेल मैदान वो भी गंदगी से रोता हुआ

बाकरा गाँव का एकमात्र खेल मैदान वो भी गंदगी से रोता हुआ ये बात सच है
बाकरा गाँव के चामुण्डा माताजी मैदान नाम से गाँव खेलने वाले खिलाड़ीयो के लिए ये ऐकमात्र है 
इस मैदान की ना कोई सुध लेने वाला है नाही सफाईकर्मी हैं इस मैदान की दुर्दशा ऐसी है कि मानो तो जंगल ही समझो कियोकि इसमें किनारे इतने बाबुल के पेड़ बड़े हुऐ है 
कि अंदर जाना भी डर लगता है और यही दुर्दशा रही इस बबूल के पेड़ों की तो आने वाले दिनों में ये घने जंगलों की तरह दिखने को मिलेगा , ओर लोग तो घरों का कच्चा भी यहा डालते हैं साथ ही तो लोगो ने शौचालय बना रखा है।
 सुबह और शाम बच्चे यहा खेलते हैं लेकिन बदबु से खड़े रहना दुस्वार हो गया। प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ो रुपये खर्च कर रहे हैं।लेकिन मेरे बाकरा गाँव का अकेला खेल मैदान आज स्वच्छता के लिए तरस रहा है। इस गाँव में कई नेता आये और कई घोषणाऐ लेकिन सब थोथी । 
आज भी कोई सफाईकर्मी मरा हुआ कुत्ता मैदान के बीचो बीच डाल गया अब खेलना तो दूर मैदान में खडे रहना भी दुभर हो गया है इतनी बदबु आ रही हैं। पता नही खिलाड़ियों के इस गांव में खेल मैदानों की कब सुध ली जायेगी ?

अगर कोई भाई आगे आना चाहेगा तो स्वागत है ओर हमको पुर्णरूप विशवास भी है जरूर कोई आगे आहेगा
अगर बाकरा गाँव के खिलाड़ीयो के खेल की भावनाओं का कोई अगर आदर भाव करता है और इस खेल के मैदान में खेलकर  गाँव नाम रोशन करना का ओर  किसी समय मे भविष्य में आगे जाकर गाँव व जिलेभर नाम रोशन करेगा इसी भावनाओं को समझ कर आगे आकर इस मैदान की काया पलट देना का काम करे 
तो हम सभी ग्रामवासी उनका आभार जरूर जरूर करेंगे
इसी मैदान में होता था क्रिकेट,व स्कूल के बहुत सारे खेलकूद की प्रतियोगिता मैच ! लेकिन अभी ये मैदान का अरूप में बदल गया है
बाकरा गाँव सभी प्रेमीमित्रों से निवेदन है कि इस खबर को उन कानों तक पहुंचा दो जो इस मैदान की काया पलट कर देंगे साहे वो के सरकार ही कियो ना हो कियोकि ये मामला आज भविष्य में मन को दुःख पहुचाने वाला ही जैसा है

News by घेवाराम पाविया ओर कांतिलाल मोदी की खबर आप सबके लिए
अगर गाँव के निवासी होतो जरूर आगे शेयर करे 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी