5 लाख की चोरी का पर्दाफाश, उम्मेदाबाद के प्रवीण जैन को पकड़ने में सिवाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

बाकरा गाँव के निकटवर्ती उम्मेदाबाद के प्रवीन कुमार जैन को सिवाना क्षेत्र के पादरु कस्बे में 27 जनवरी को दिन में दिनदहाड़े उच्छ्व लाल जैन के घर के ताले तोड़कर करीब 5 लाख रुपये नकद चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वही पूरे मामले को लेकर सिवानाथानाधिकारी अमरसिंह राठौङ ने बताया की उच्छबलाल पुत्र हस्तीमल जाति जैन निवासी पादरू ने रिपोर्ट पेश की थी कि मेरे घर के ताले तोङ अज्ञात चोर ने पांच लाख रूपये नकद चुरा ले गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू व वृताधिकारी राजेश माथुर निर्देशन में उप निरक्षक पुलिस अमरसिंह राठौङ , हैड कॉ. वीरसिंह , कम्प्युटर ऑपरेटर विजेन्द्र गुर्जर , कॉनि. जबरसिंह , कॉनि. हनुमानराम की टीम गठित कर जांच शुरू कि पुलिस ने प्रथम दृष्टयता दीक्षा समारोह में शामिल होने आए लोगो की जानकारी ली वहीं दीक्षा महोत्सव में पुलिस को विडीयों फुटेज हाथ लगा तो वीडीयों फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध का पता लगा तो उक्त संदिग्ध प्रवीणकुमार पुत्र कुंदनमल जाति जैन निवासी उम्मेदाबाद (गोल) जालोर का होना पाया गया। जिस पर पादरू चौकी प्रभारी वीरसिंह मय टीम ने रहवासीय घर से दस्तयाब कर आरोपी प्रवीण कुमार से कङी पुछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी