जल्द ही हमसफ़र की ऐक ओर खुशखबरी आने वाली है जल्द जालौर वासियों के लिए

बाकरा गाँव आज ऐक ओर खुशी की बात करते हर्ष हो रहा है कि अब जालोर जिले का दुःख सांसद देवजी  पटेल ने दूर कर दिया है इसके चलते हम जालोर वासियो के लिए लिए खुब निसिब है कि सांसद की मेहनत का ही फल है कि हमको अब वो इतंजार की घड़ियां दूर नही होगी कि जालोर को इस रूट पर मालगाड़ियों का मुंह नही देखना पड़ेगा कि अब रेलवे की ओर से सन 2018 बजट में घोषित हुई ट्रैने मेसे ऐक यह ट्रेन जो श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक और नई ट्रेन मिल सकती है। 

श्रीगंगानगर से मुंबई के उपनगरीय स्टेशन बान्द्रा टर्मिनल के लिए ट्रेन संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी का प्रस्ताव इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी में पारित हो चुका है। अब इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, उसके अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। श्रीगंगानगर से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी होते हुए गुजरात के रास्ते 1610 किलोमीटर का सफर तय कर बान्द्रा टर्मिनल पहुंचना प्रस्तावित है। वापसी में बान्द्रा टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार व रविवार को सुबह 8.05 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर पहुंचना प्रस्तावित है।

 इसके शुरू होने से श्रीगंगानगर व चूरू व समदड़ी जालोर जनता को गुजरात व मुम्बई के लिए सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल सकेगी।
यह ट्रेन जालौर वासियो के लिए मुम्बई के लिए तीसरी ट्रेन हो पेहली बीकानेर -दादर ओर अब ये दो और ट्रेने जोधपुर -बांद्रा, ओर श्रीगंगानगर -बांद्रा होगी

Comments

  1. Or Tamilnadu valo ke liye kya hi koi train hi ya nhi hi Abhi or kitna intjar karna padega

    ReplyDelete
  2. Trichy to jodhapur
    vaya sambadi bhildi

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी