बाकरा गाँव के निकटवर्ती धामसीन की लष्मी ने हौंसलों में दम है इतना कि पर्वत भी शरमा जाए,दुआ है कि तुम्हारे कदम कभी रुकने ना पाए।
बाकरा गाँव के वर्ष 2017 में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली व बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव धामसीन की नीता चौधरी के बुलन्द हौसले कुछ यही जाहिर कर रहे है। छह वर्ष पहले जब नीता के पिता की मौत हुई थी तब परिवार पर आए संकट के दौर से गुजरते हुए ऐसी सफलता नीता के सपने में भी नहीं था, लेकिन नीता ने हौसले को बुलन्द किए रखा, न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और घर के कामकाज में भी। घर में मां के साथ खेती में हाथ बंटाने और मैदान खेल की ऊंचाइयां छूने का सपना, आज नीता को नई पहचान दे गया है। नीता ने एक बार फिर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है।
धामसीन की नीता को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इस बार भी मिला गोल्ड मेडल मिला है। यूँ कहे कि जालोर जिले की बालिकाओं हौसले बुलंद हैं। जिले की बेटियों के प्रगति के पथ पर बढ़ते कदमों से अब लगने लगा है कि बेटियां भी बेटों से कम नही है। पढ़ाई के साथ खेल जगत में भी बालिकाएं निरंतर गोल्ड मेडल जीत कर गांव व जिले का नाम रोशन कर रही हैं। जालोर जिले के धामसीन गांव की जयपुर में पढ़ रही नीता कुमारी चौधरी ने 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के ऊंची कूद छात्रा वर्ग 17 वर्ष में गोल्ड मेडल जीता है। नीता कुमारी चौधरी अब राजस्थान की झोली में गोल्ड मेडल लाने की तैयारी में जुटी हुई है।
सोमवार को नीता के धामसीन लौटने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। गत वर्ष भी नीता कुमारी चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामसीन में पढ़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था। गत वर्ष मेडल जीतने के बाद धामसीन की शारीरिक शिक्षिका मिथलेश सिंह के प्रयासों से नीता कुमारी का चयन राजस्थान स्पोर्ट्स एकेडमी जयपुर हो गया था। अब जयपुर में ही स्पोर्ट्स के साथ साथ ग्यारवीं कक्षा में पढ़ रही है।
धामसीन की नीता कुमारी के पिता तेजा राम चौधरी का निधन 6 वर्ष पहले हो गया था। पिता के निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति में ठीक नही थी फिर भी माता पार्वती देवी ने मजदूरी कर हिम्मत रख कर अपनी बेटी भावना कुमारी, नीता कुमारी,गोमती कुमारी , वर्षा कुमारी व नीकू कुमारी के साथ साथ एक बेटे विक्रम कुमार की भी पढ़ाई नियमित पढ़ाई जारी रखी । उनकी बेटियां एवं बेटा पढ़ाई में भी होशियार है।
धामसीन की नीता कुमारी चौधरी द्वारा ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने पर शारीरिक शिक्षक संघ के सचिव चंदन सिंह चंपावत, नया नारणावास के शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , प्रारंभिक शिक्षा के खेल प्रभारी गणपत सिंह मंडलावत, जय नारायण परिहार ,रमेश कुमार चौधरी, मिथलेश सिंह , रतन सिंह मंडलावत, गजराज टांक , मिथलेश सिंह आदि ने नीता कुमारी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
नया नारणावास के शारिरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि धामसीन निवासी नीता कुमारी चौधरी ने गत वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता था एवं गुजरात मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। इस बार भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी जो जालोर जिले के शारीरिक शिक्षकों के लिए गौरव की बात है।
#BakraGaav2017 #Jimnastic2017
#BharatKiLaxmi
#BakraGaav2017 #Jimnastic2017
#BharatKiLaxmi
Comments
Post a Comment