Posts

Showing posts from April, 2017

इस कहानी से मिलेगी आपको जीवन की महत्त्वपूर्ण सीख

Image
एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा की प्रभु मैंने पृथ्वी पर देखा है कि जो व्यक्ति पहले से ही अपने दुःखी है आप उसे और ज्यादा दुःख प्रदान करते हैं और जो सुख में है आप उसे दुःख नहीं देते है। भगवान ने इस बात को समझाने के लिए माता पार्वती को धरती पर चलने के लिए कहा और दोनों ने इंसानी रूप में पति-पत्नी का रूप लिया और एक गांव के पास डेरा जमाया। शाम के समय भगवान ने माता पार्वती से कहा की हम मनुष्य रूप में यहां आए है इसलिए यहां के नियमों का पालन करते हुए हमें यहां भोजन करना होगा। इसलिए मैं भोजन कि सामग्री की व्यवस्था करता हूं, तब तक तुम भोजन बनाओ। भगवान के जाते ही माता पार्वती रसोई में चूल्हे को बनाने के लिए बाहर से ईंटें लेने गईं और गांव में कुछ जर्जर हो चुके मकानों से ईंटें लाकर, चूल्हा तैयार कर दिया। चूल्हा तैयार होते ही भगवान वहां पर बिना कुछ लाए ही प्रकट हो गए। माता पार्वती ने उनसे कहा आप तो कुछ लेकर नहीं आए, भोजन कैसे बनेगा। भगवान बोले - पार्वती अब तुम्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। भगवान ने माता पार्वती से पूछा की तुम चूल्हा बनाने के लिए इन ईटों को कहां से लेकर आई तो माता पार्वत...

Video :- ससुराल वालों ने जंवाई को मार दफनाया, 15 दिन बाद मिली लाश

Image
जालौर जिले के ऐलाना गांव में एक जंवाई को गड्ढा खोदकर उसके ही ससुराल वालों ने शव को गाड़ दिया।  इससे पहले जमाई के साथ मारपीट भी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसा युवक करीब 15 दिन पहले अपने ससुराल गया था। सबसे बड़ी बात है कि मृतक की खोजबीन उसके परिजन ही करते रहे। जबकि पुलिस मस्ती में मस्त रही। उम्मेदाबाद चौकी में मामले की जानकारी दी तो कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं जालोर कोतवाली की ओर से भी शुरूआत में कोई तत्परता नहीं दिखाई गई। आखिरकार मृतक के परिजनों ने ही हत्या की साजिश का पता लगा दिया और पुलिस को सूचना दी। ससुराल गया था पत्नी को लेने जानकारी के अनुसार ऐलाना निवासी हंजाराम पुत्र मादाराम जाति चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ऐलाना गत 13 अप्रेल को गांव में ही अपने ससुराल पत्नी को लेने गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। जिस पर परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष से मृतक हंजाराम के नहीं लौटने की जानकारी ली। ससुराल वालों ने सोनाणा दर्शन के लिए घूमने जाने की बात बताई। उम्मेदाबाद पुलिस चौकी ने नहीं की कार्रवाई हंजाराम के लगभग 13-14 दिन तक नहीं लौटने पर परिजनों को हंजार...

कुवँर चन्दनसिंह ने किया था शिलान्यास औऱ उद्घाटन करेंगे श्री श्री शंकरस्वरूपजी व गंगानाथजी महाराज

Image
बाकरा गाँव के कुवँर साहब स्व: श्री मान चन्दनसिंग जी के हाथों द्वारा तारीक 15 जनवरी 2015 को इस जल मन्दीर का शुभ मुर्हूत में शिलान्यास किया गया था आज यह जल मंदिर पुर्ण रूप बनकर तैयार हो गया है  मान्यवर महोदय हर्ष के आमन्त्रण करते अत्यन्त हर्ष हो रहा है की गुरुवर श्री श्री १००८ श्री खेतारामजी महाराज की असीम कुर्पा से जबरसिंह जी पुत्र श्री हिमतसिंह जी केदारिया के द्वारा स्व: जितेन्द्र सिंह के पुण्य स्मृति में बाकरा गाँव के बस स्टैंड (हॉस्पिटल चौराया ) पर                          जितेन्द्रसिंह केदारिया                   ★★★★जल मन्दिर★★★★                                        का        ...

बाकरा रोड़ :- रेल की चपेट मे आने से एक की मौत

Image
रेल की चपेट मे आने से एक की  मौत मोदरान रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती सुकडी नदी के पास रेलवे क्रासिंग सी 70 मडगाव की  तरफ आज सुबह रेल के आगे आने से एक व्यक्ति की  मौत होने पर लाश  रे...

Video:- बाकरा गाँव में आया साइकिल वाला आदमीअंधविश्वासी का खेल ,आज हुआ भुमिगत

Image
भारत में अंधविश्वास एक व्यापक सामाजिक समस्या माना जाता है। लोग यह कहते है कि  अंधविश्वासों का कारण शिक्षा की कमी है। लेकिन भारत में शिक्षित लोगों को भी अंधविश्वासी माना जा सकता है। अंधविश्वासों के विश्वासों और प्रथाओं के कई प्रकार है और भारत के अनेक क्षेत्रों में अपने अलग-अलग अंधविश्वासों प्रचलित है। अंधविश्वासों के प्रथाओं हानिरहित हो सकते है, जैसे कि बुरी नजर दूर रखने वाली नींबू-और-मिर्च। मगर वे डायन-जल की तरह गंभीर भी हो सकते है। अंधविश्वासों को अच्छे तथा बुरे अंधविश्वासों में बांटा जा सकता है। ये करे तो किया करे पेट तो रोटी मांगता है सुबह और शाम को ओर करे ना भी कियो नही कियोकि एक कहावत है हमारी मारवाड़ी भाषा मे ""पापी पेट का सवाल है ""  यही बात आज हमारे बाकरा गाँव मे देखने को मिली ऐक आदमी साइकल गुमता हुआ आज भुमिगत हुआ और देखते कितने दिनों तक अन्दर रहता है और सुरक्षित सही सलामत निकलता है  तो कोई  नही तो किया होता है यही खेल आज से 17-18 वर्ष पेहले भी आया था तब इसका नाम दिया था  ""एक रुपिया गुप्त दान "" जब वो आदमी सायक...

Video:- जब राजस्थान से 108 वर्ष की फुलीदेवी मुम्बई में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेटाभाई और दयाबेन को मिलने गई तो

Image
108 वर्षीय फुली देवी ने 99 वर्ष की उम्र में इस शो को देखना शुरू किया और व्यक्तिगत रूप से अभिनेताओं से मिलने के लिए उनकी आखिरी इच्छा थी। 108 साल से राजस्थान से फुलदी देवी ताराक मेहता का उल्टाह चासम़ से दिलीप जोशी और दिशा वक्ानी का सबसे पुराना प्रशंसक है। फुली देवी ने 99 वर्ष की उम्र में इस शो को देखना शुरू कर दिया और व्यक्तिगत रूप से अभिनेताओं को मिलने के लिए 'आखिरी इच्छा' थी। इसलिए, उसने राजस्थान से मुंबई तक की यात्रा पर अपने परिवार से बाहर निकल दिया। जब उत्पादन घर को इसके बारे में पता चला, तो वे मदद करने के इच्छुक थे। टीम ने बैठक की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं कीं। जब दिलीप अपने प्रशंसक से मिले, तो वह भावुक हो गया और उसके आशीर्वाद को पाने के लिए महिला के पैर को छुआ। वास्तव में, उसने दिलीप को विशेष उपहार के तौर पर 101 रुपये भी दिए। जब हम दिलीप से संपर्क किया, उन्होंने कहा, "यह महिला पूरी तरह से जीवन जीने का एक बढ़िया उदाहरण है। हमें उससे सीखना होगा फूली चाची 108 वर्ष की आयु में बहुत ऊर्जावान है। मुझे आशा है कि वह एक लंबी और स्वस्थ जीवन जीती है। शगुन ...

मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी, लंदन में गिरफ्तार हुए विजय माल्या

Image
नई दिल्ली: मंगलवार को भारत सरकार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब खबर लंदन से आई कि कारोबारी विजय माल्या को लंदन से गिरफ्तार कर लिया गया है।  भारतीय बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग चुके विजय माल्या को स्कॉटलैंड से गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश पर ये गिरफ्तारी हुई है और बताया जा रहा है कि शाम को उनकी कोर्ट में पेशी की जा सकती है।ब्रिटेन में सभी प्रक्रिया के बावजूद विजय माल्या को जल्द ही भारत लाया जाएगा। आपको बता दें कि विजय माल्या पिछले 2 साल से लंदन में रह रहे थे। माल्या पर कई दूसरे गंभीर वित्तीय आरोप भी लगे हुए हैं। किंगफिशर एयरलाइन पर करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे। उससे पहले उन्होंने यूएसएल के साथ डील की थी, जिसमें उन्हें कंपनी से हटने के एवज में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी  और उस वक्त रही किसी भी 'पर्सनल लायबिलिटी' से वह मुक्त कर दिए गए थे। तबसे माल्या ब्रिटेन में है। इसके कुछ दिन ब...

जालोर - पाली में खुलेगा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, जोधपुर-जयपुर नहीं जाना पड़ेगा लोगों को

Image
जालोर- पाली  जिलेवासियों को जल्द जिला मुख्यालय पर ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलने की उम्मीद है।  अब तक पाली, जालोर सिरोही के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जाेधपुर या जयपुर के चक्कर काटने पड़ते थे। अब विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर ने प्रदेश के ऐसे जिलों की सूची बनाई है जहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा आवेदन पासपोर्ट के लिए मिलते हैं। इनमें पाली जालोर सहित 8 जिले शामिल है। यह सूची राज्य सरकार को सौंप दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द विदेश मंत्रालय में भेज देगी। इसके बाद पाली जालोर सहित 8 जिलों के मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदजताई जा रही है कि इस साल के अंत तक दोनों जिलेवासियों को यह सुविधा मिल सकती है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया राशनकार्ड से भी आसान कर दी है। इसी के तहत 12 जिलों में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। इसीके तहत झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, बीकानेर, ...

न्यूज आपणे गाँव री :- विधायक अम्रता मेगवाल ने बाकरा गाँव के छात्रो की दी खुशियों की सौगात

Image
बाकरा गांव के नाजूदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय जिलास्तरीय वाक्पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक अमृता मेघवाल थी, इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जालोर जिला शिक्षा की दृष्टि से राजस्थान में 32 वे स्थान होने के कारण शिक्षको मेहनत कर सुधार लाने को कहा इस मौके पर जब जालोर विधायक ने सभा को संबिधित किया तो उसमें विधायक ने अपने मद से बाकरा गाँव की इस आदर्श विद्यालय को पिछे की दीवार को काम कराने की कही तथा साथ ही  जिमनास्टिक में खेले जाने वाली सामाग्री देने की बात कही तो इस विषय ओर गावो वालो की तरफ से विधायक को तालिया बजाकर बात का स्वागत किया गया आज इस विषय को हम अपने बच्चों को भी बधाई देते है आने वाले खेलकूद में बाकरा गाँव आगे रहे

न्यूज़ आपने गाँव री :- बाकरा गाँव सीखने की प्रक्रिया जीवन पर्यंत चलती है : मिश्रा

Image
कल बाकरा गांव में नाजूदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय जिलास्तरीय वाक्पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक अमृता मेघवाल थी, जबकि अध्यक्षता सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा ने की, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल सरपंच मापीदेवी मौजूद रही। वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होना बताया। उपखण्ड अधिकारी मिश्रा ने कहा कि जीवन में सीखने की प्रक्रिया सतत् रूप से चलती रहती है। संस्था प्रधानों को स्कूलों में नवाचार के साथ गुणवत्ता पूर्ण तथा भारतीय संस्कृति के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभानी होगी। प्रतिवेदन सरदारसिंह चारण ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वाकपीठ संयोजक प्रधानाचार्य रमेश कुमार राव, नोडल अधिकारी रेवाशंकर गर्ग, सोनाराम विश्रोई, व्याख्याता उदयसिंह, हरेन्द्रसिंह, बाबूलाल गर्ग...

बाकरा न्यूज़:- दो दिवसीय जिला की वाकपीठ कल नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे आयोजीत होगी

Image