बाकरा रोड़ :- रेल की चपेट मे आने से एक की मौत

रेल की चपेट मे आने से एक की  मौत
मोदरान रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती सुकडी नदी के पास रेलवे क्रासिंग सी 70 मडगाव की  तरफ आज सुबह रेल के आगे आने से एक व्यक्ति की  मौत होने पर लाश  रेल पटरी के पास पडी थी तब यहा से नियमित रेल पटरीयो की जांच करते हुए रेलवे गैगमेन  ने एक व्यक्ति के दुर्घटना से मौत होने की  सुचना स्टेशन कंट्रोल पर दिया

मिली जानकारी के अनुसार मांगीलाल सोनी (३८) पुत्र रतनाजी निवासी नुन (हाल मोदरान )का आज सुबह रेल की  चपेट मे आ जाने से  दुर्घटना होने  की जानकारी मिली 
जानकारी के अनुसार  मोदरान-बाकरारोड रेलवे स्टेशन के बीच मडगांव के सरहद रेलवे क्रासिंग पर ही निधन हो गया है जिसकी मोटरसाइकिल भी रेल पटरी के पास सहीसलामत पडी मिली
पुलिस थाना बागरा  ने मौका मुआवना कर शव को पोस्टमाटर्म कर परिजन को सुपुर्द किया

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी