न्यूज़ आपने गाँव री :- बाकरा गाँव सीखने की प्रक्रिया जीवन पर्यंत चलती है : मिश्रा

कल बाकरा गांव में नाजूदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय जिलास्तरीय वाक्पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक अमृता मेघवाल थी, जबकि अध्यक्षता सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा ने की, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल सरपंच मापीदेवी मौजूद रही।

वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होना बताया। उपखण्ड अधिकारी मिश्रा ने कहा कि जीवन में सीखने की प्रक्रिया सतत् रूप से चलती रहती है। संस्था प्रधानों को स्कूलों में नवाचार के साथ गुणवत्ता पूर्ण तथा भारतीय संस्कृति के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभानी होगी। प्रतिवेदन सरदारसिंह चारण ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वाकपीठ संयोजक प्रधानाचार्य रमेश कुमार राव, नोडल अधिकारी रेवाशंकर गर्ग, सोनाराम विश्रोई, व्याख्याता उदयसिंह, हरेन्द्रसिंह, बाबूलाल गर्ग, बसंत माथुर सहित जिलेभर से आए संस्था प्रधान मौजूद थे।
भामाशाहोंका किया सम्मान


वाकपीठके उद्घाटन समारोह में नवनिर्मित विद्यालय के भामाशाह पारसमल जुगराज सालेचा, भीमाराम मेलनर्स, रघुनाथराम सुथार, केशाराम चौधरी,  बाकरा गाँव सरपंच माापीदेवी ऒर उपसरपंच भूरारामजी का साफा माला पहनाकर सम्मान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी