न्यूज आपणे गाँव री :- विधायक अम्रता मेगवाल ने बाकरा गाँव के छात्रो की दी खुशियों की सौगात

बाकरा गांव के नाजूदेवी पारसमल सालेचा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय जिलास्तरीय वाक्पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक अमृता मेघवाल थी,


इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जालोर जिला शिक्षा की दृष्टि से राजस्थान में 32 वे स्थान होने के कारण शिक्षको मेहनत कर सुधार लाने को कहा इस मौके पर जब जालोर विधायक ने सभा को संबिधित किया तो उसमें विधायक ने अपने मद से बाकरा गाँव की इस आदर्श विद्यालय को पिछे की दीवार को काम कराने की कही तथा साथ ही  जिमनास्टिक में खेले जाने वाली सामाग्री देने की बात कही तो इस विषय ओर गावो वालो की तरफ से विधायक को तालिया बजाकर बात का स्वागत किया गया आज इस विषय को हम अपने बच्चों को भी बधाई देते है आने वाले खेलकूद में बाकरा गाँव आगे रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी