जालोर - पाली में खुलेगा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, जोधपुर-जयपुर नहीं जाना पड़ेगा लोगों को

जालोर- पाली  जिलेवासियों को जल्द जिला मुख्यालय पर ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलने की उम्मीद है। 


अब तक पाली, जालोर सिरोही के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जाेधपुर या जयपुर के चक्कर काटने पड़ते थे। अब विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, जयपुर ने प्रदेश के ऐसे जिलों की सूची बनाई है जहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा आवेदन पासपोर्ट के लिए मिलते हैं। इनमें पाली जालोर सहित 8 जिले शामिल है। यह सूची राज्य सरकार को सौंप दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकार इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द विदेश मंत्रालय में भेज देगी। इसके बाद पाली जालोर सहित 8 जिलों के मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उम्मीदजताई जा रही है कि इस साल के अंत तक दोनों जिलेवासियों को यह सुविधा मिल सकती है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने अब पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया राशनकार्ड से भी आसान कर दी है। इसी के तहत 12 जिलों में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं।
इसीके तहत झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर उदयपुर में खोले जा चुके हैं। बाकी में भी प्रक्रिया जारी है। इनके अलावा 8 और जिलों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की सूची राज्य सरकार को भेज दी है।



प्रेम भंडारी के प्रयास रंग लाए
जयपुर फुट यूएसए चेयरमैन प्रेम भंडारी जोधपुर से जुड़े हैं। उनके पिता पाली से तो मां आहोर, जालोर से हैं। इसी कारण इन जिलों से उनका जुड़ाव है। वे लगातार विदेश मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश्वर मूले से राजस्थान में लोगों को पासपोर्ट बनाने में रही दिक्कतों से अवगत करवा रहे थे। इन्हीं प्रयासों के तहत मूले की पहल पर राजस्थान में 12 केंद्र शुरू हुए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वयं राजस्थान के हैं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विदेश मंत्रालय के आदेशों की क्रियान्विति कर दी। अब जैफ के प्रयासों से 8 और जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होंगे।


{सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, यह कहीं से भी किया जा सकता है
{ऑनलाइन आवेदन के समय दिनांक समय अभ्यर्थी को दे दिया जाएगा
{आवेदक को निर्धारित दिन-समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचना होगा
{यहां तीन काउंटर होंगे, एक काउंटर पर आवेदक की इनक्वायरी प्रक्रिया पूरी होगी, दूसरे काउंटर पर आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन, फोटो, फिंगर प्रिंट, आदि लिए जाएंगे।
{ तीसरे काउंटर पर सहायक अधीक्षक पासपोर्ट अंतिम कार्रवाई कर फाइल तैयार कर आगे बढ़ाएगा
{ इसके बाद आवेदक का काम खत्म हो जाता है। पासपोर्ट विभाग ही ऑनलाइन पुलिस वेरीफिकेशन करवाएगा, पासपोर्ट आवेदक के घर पहुंच जाएगा।
आगे क्या: सरकार की सिफारिश पर खुलेंगे केंद्र
अबराज्य सरकार इन जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खाेलने के प्रस्ताव बनाकर विदेश मंत्रालय को भेजेगी। सरकार की एनओसी सिफारिश पर इन जिलों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे। जैफ के अनुसार सरकार की मंजूरी मिली तो इसी साल में इन जिलों के लोगों को भी स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
अब 8 जिलों और प्रस्तावित
जैफके अनुसार पाली, जालोर श्रीगंगानगर सहित प्रदेश में आठ जिले ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा पासपोर्ट के लिए आवेदन मिलते हैं। इसी आधार पर राज्य सरकार को इन जिलों की सूची भेजी गई है।
चार माह में 12 जिलों में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खुले
विदेशमंत्रालय के सचिव ज्ञानेश्वर मूले के पासपोर्ट आपके द्वार अभियान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ के प्रयासों से हाल ही प्रदेश में 12 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल रहे हैं। इनमें से बुधवार को झालावाड़ में केंद्र का शुभारंभ हुआ। विवेक जैफ के अनुसार झुंझुनूं, कोटा, बीकानेर, जैसलमेर उदयपुर सहित 12 जिलों में जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो जाएंगे।
भास्कर एक्सक्लूसिव

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी