Posts

Showing posts from December, 2017

भाभी ने देवर को केरोसीन छिड़क कर जलाया

Image
रानीवाड़ा के मालवाड़ा कस्बे में भाटीया जाने के रास्ते पर एक कृशि बैरे पर प्रताप पुरोहित जेतपुरा के कृषि बैरे पर एक युवक पर उसकी भाभी एवं उसके भाई ने केरोसीन डालकर जलाकर गंभी...

टेम्पो व मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त ऐक की मौत

Image
बाकरा गाँव:- सायला थाना क्षेत्र के हरमु गांव के पास जालोर-बागौडा रोड़ पर शनिवार शाम चार बजे के करीब सुराणा की ओर से आ रही बाईक व हरमू की तरफ से आ रहे टेंपो व मोटरसाइकिल की आमने-सा...

ख़बर गाँव की :- बाकरा गाँव का मुख्य चौहटा के स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर अब आपको नऐ रूप में देखने मिलेगा ! हो रहा है पुताई का निर्माण

Image
बाकरा गाँव के मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर का पूर्ण रूप से ऐक बार फिर से अलग कलाई के रूप में आपको देखने व दर्शन करने को मिलेगा आज बात करेंगे बाकरा गाँव मे मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी की यह मंदिर की आज से पच्चाच वर्षीय पुराणा है और इसका अब हो रहा प्लास्टर, पुताई व कलाई से नए रूप में नये निर्माण होकर तैयारी में है इस मंदिर का पुर्ण रूप से छुना तुड़ाई करके फिर से प्लास्टर करके कलर पुताई करने के बाद विफिन प्रकार की आकृतियों में आपको देखने को मिलेगा ! यह मंदिर बाकरा गाँव मे इसलिये अहम माना जाता है कि गाँव विशिष्ट रूप पधारने वाले मेहमानों का इसी मंदिर के सामने स्वागत होता है और इसी मंदिर के उस मेहमान की बात गाँव के समक्ष सामने रखने के लिये होती हो चाहें व गाँव रूपी मेहमान हो या फिर गाँव के पधारने वाले नेता हो इसी मंदिर सामने उनकी बैठक होती है यह मंदिर की पूर्ण रूप से ख़र्चा बाकरा गाँव के श्रीमाली समाज की तरफ से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी जी मंदिर पूर्ण रूप जर्जर हो गया था तब इस समाज ने आगे आकर इस मंदिर का नया रूप दे रहे है  बधाई है इस ...

ख़बर आपणे गाँव की :- जरा संभल कर यहाँ हमारा राज है भाई साहब

Image
बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे में आप पैदल या फिर दुपहिया वाहन में जा रहे हैं तो पूरी सावधानी रखे, क्योंकि सड़कों पर एक मूक इशारा आपको खबरदार रखेगा कि जरा संभल कर, यहां हमारा राज है। यही हकीकत है की है,  जहां पर इस चौहटा और मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि इन मूक पशुओं को आवारा कहना भी उचित नहीं है। इन रास्तों पर घूमने वाली गाय और बछड़े आवारा नहीं है, बल्कि उनके मालिक आवारा है। जो उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं।  वहीं गाय यदि गर्भवती होती है तो दूध की लालसा में वहीं आवारा व्यक्ति उसे ढूंढता हुआ आता है और घर लेकर जाता है। वहीं यदि पशु कोई काम नहीं आता तो उसे घर से निकाल दिया जाता है। इधर गाँव की पंचायत भी जागते नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है। वो भी एक-दो वर्षों से नहीं बल्कि आजादी के बाद से इसी औपचारिकता का दौर लगातार जारी है। ग्राम वासी समझ ही नहीं पा रहे है कि इस समस्या का कोई समाधान भी है या फिर यह समस्या अखबारों की कतरने ही बनती रहेगी। यह समस्या कोई सिर्फ  हमारे गाव की नही बल्कि हमारे जालोर जिले की नहीं है। बल्कि राजस्थान के हर शह...

जिला परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ने भरा नामांकन

Image
जालोर। जिले मे उप चुनाव को लेकर जिला परिषद वार्ड संख्या 21 से चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विंजाराम मेघवाल अणखोल ने जिला प्रमुख वन्नैसिह गोहिल एवं भाजपा ज...

मोकलसर ( मायलावास ) में , रेल इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत

Image
बालोतरा/मायलावास. मोकलसर रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे मायलावास चौराहा से गोगाजी चौराहा जा रही दो बालिकाएंं ट्रैक को पार कर रही थी। इस दौरान जालोर की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गई। इससे वीणा (19) पुत्री कानदास व प्रवीणा (19) पुत्री बगदाराम दर्जी रायथल जालोर की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हुए। सूचना पर पर मोकलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह पूनिया, डॉ. केशरसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचित किया। स्टेशन मास्टर श्रवण पटेल ने जीआरपी पुलिस समदड़ी को सूचना दी। समदड़ी जीआरपी पुलिस के किसी अन्य मामले में व्यस्त होने पर जालोर जीआरपी थाना से भरतसिंह सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों बालिकाओं के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए। पढ़ाई में थी होनहार मृतक बालिका वीणा रामावत व प्रवीना दर्जी मायलावास चौराहा स्थित कम्प्यूटर क्लास में पढ़ती थी। इनके साथ अध्ययन करने वाली पूजा मेवाड़ा ने बताया कि वीणा व प्र...

आखिर सीएम राजे ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक का डीजीपी बना दिया – ओपी गल्होत्रा को सौंपी राजस्थान पुलिस की कमान।

Image
30 नवम्बर को राजस्थान के तीन आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर आईपीएस ओपी गल्होत्रा को नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। गल्होत्रा को अजीत सिंह के स्थान ...