मोकलसर ( मायलावास ) में , रेल इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत
बालोतरा/मायलावास. मोकलसर रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे मायलावास चौराहा से गोगाजी चौराहा जा रही दो बालिकाएंं ट्रैक को पार कर रही थी। इस दौरान जालोर की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गई। इससे वीणा (19) पुत्री कानदास व प्रवीणा (19) पुत्री बगदाराम दर्जी रायथल जालोर की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हुए।
सूचना पर पर मोकलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह पूनिया, डॉ. केशरसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचित किया। स्टेशन मास्टर श्रवण पटेल ने जीआरपी पुलिस समदड़ी को सूचना दी। समदड़ी जीआरपी पुलिस के किसी अन्य मामले में व्यस्त होने पर जालोर जीआरपी थाना से भरतसिंह सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों बालिकाओं के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए।
पढ़ाई में थी होनहार
मृतक बालिका वीणा रामावत व प्रवीना दर्जी मायलावास चौराहा स्थित कम्प्यूटर क्लास में पढ़ती थी। इनके साथ अध्ययन करने वाली पूजा मेवाड़ा ने बताया कि वीणा व प्रवीणा पढ़ाई में होनहार थी। रायथल से मायलावास बस से अप-डाउन करती। इनके निधन पर कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राएं गमगीन है।
अण्डरब्रिज, मगर कम करते उपयोग
मायलावास के समीप रेलवे ने अण्डरब्रिज का निर्माण कर रखा है, लेकिन इसकी चौड़ाई कम है। इसका मार्ग ग्रेवल है। इस पर अधिकांश ग्रामीण आने-जाने के लिए इसका उपयोग नहीं करते हैं। सीधे रेलवे ट्रेक से गुजरते हैं। मायलावास, रायथल, भंवरानी, नोसरा, मोतीसरा गांवों को जाने वाली बसें अण्डरब्रिज से होकर गुजरती है। इस पर ग्रामीण रेल ट्रैक पार कर गोगाजी चौराहा जाकर बस पकड़ते हैं। इस पर हर समय दुर्घटना होने की संभावना रहती है। पूर्व में घटित हादसों में कई चोटिल तो कइयों के अंग भंग हो चुके हैं। परेशान ग्रामीण कई बार रेल अधिकारियों को अण्डरब्रिज का चौड़ा करने व इसमें डामर मार्ग बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन रेल अधिकार्री ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है।
Comments
Post a Comment