ख़बर गाँव की :- बाकरा गाँव का मुख्य चौहटा के स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर अब आपको नऐ रूप में देखने मिलेगा ! हो रहा है पुताई का निर्माण
बाकरा गाँव के मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर का पूर्ण रूप से ऐक बार फिर से अलग कलाई के रूप में आपको देखने व दर्शन करने को मिलेगा
आज बात करेंगे बाकरा गाँव मे मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी की यह मंदिर की आज से पच्चाच वर्षीय पुराणा है और इसका अब हो रहा प्लास्टर, पुताई व कलाई से नए रूप में नये निर्माण होकर तैयारी में है इस मंदिर का पुर्ण रूप से छुना तुड़ाई करके फिर से प्लास्टर करके कलर पुताई करने के बाद विफिन प्रकार की आकृतियों में आपको देखने को मिलेगा !
यह मंदिर बाकरा गाँव मे इसलिये अहम माना जाता है कि गाँव विशिष्ट रूप पधारने वाले मेहमानों का इसी मंदिर के सामने स्वागत होता है और इसी मंदिर के उस मेहमान की बात गाँव के समक्ष सामने रखने के लिये होती हो चाहें व गाँव रूपी मेहमान हो या फिर गाँव के पधारने वाले नेता हो इसी मंदिर सामने उनकी बैठक होती है
यह मंदिर की पूर्ण रूप से ख़र्चा बाकरा गाँव के श्रीमाली समाज की तरफ से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी जी मंदिर पूर्ण रूप जर्जर हो गया था तब इस समाज ने आगे आकर इस मंदिर का नया रूप दे रहे है
बधाई है इस सामज को बाकरा गाँव की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं है इस बेहतरीन काम के लिए
पिछ्ली खबर को भी पढ़ना ना भूले
Comments
Post a Comment