टेम्पो व मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त ऐक की मौत
बाकरा गाँव:- सायला थाना क्षेत्र के हरमु गांव के पास जालोर-बागौडा रोड़ पर शनिवार शाम चार बजे के करीब सुराणा की ओर से आ रही बाईक व हरमू की तरफ से आ रहे टेंपो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़त हो गई।दुर्घटना की सूचना पर 108 की सहायता से टेंपों व मोटरसाईकिल सवार को सायला राजकीय चिकित्सालय पहुंचाय गया।अस्पताल में मौके पर पहुंचे एएसआई भगवानाराम विशनोई ने टेम्पों चालक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया व मोटरसाइकिल सवार उस्कान निवासी वलदरा की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।शव को सायला मुर्दाघर में रखवाया गया।दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैडकास्टेबल रूपसिंह ने मौखा रिर्पोट तैयार कर बाईक व टेंपों को पुलिस स्टेशन पहुंचाय। खबर लिखने तक परिजन नहीं पहुंचने से पुरी जानकारी नहीं मिल पाई।
Comments
Post a Comment