जिला परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ने भरा नामांकन

जालोर। जिले मे उप चुनाव को लेकर जिला परिषद वार्ड संख्या 21 से चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विंजाराम मेघवाल अणखोल ने जिला प्रमुख वन्नैसिह गोहिल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिह बालावत की मौजुदगी में मंगलवार को  अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल काठारी के समक्ष प्रस्तुत किया। भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी नारायणलाल भटट् ने बताया कि इस मौके भाजपा के उम्मीदवार को नामांकन पत्र प्रस्तुत करवाते समय चितलवाना प्रधान हुनमान प्रसाद भादू, भाजपा झाब मंडल के मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिह झाब, जिला परिषद सदस्य मंगलसिह सिराणा, मेघराज चौधरी लैटा, भरतसिह राजपुरोहित, एडवोकेट प्रविणकुमार, उत्तम गहलोत, भाजपा महामंत्री आन्नदकुमार चौधरी, जोधावास सरपंच गौतम मेघवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ललित महावर,एडवोकेट सवाराम चौधरी,नरींगाराम चौधरी, हमीराराम भूतेल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी