फटे पॉकेट को सिलवाने के लिए एक शख्स ने राहुल को भेजे 100 रुपए, लेटर भी लिखा

गाजियाबाद.   राहुल गांधी को गाजियाबाद के एक मार्केटिंग मैनेजर ने 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है। मैनेजर का कहना है कि राहुल ने एक रैली में अपना फटा कुर्ता दिखाया था। राहुल की सादगी पर उन्हें गर्व के साथ काफी दुख भी हुआ। उन्‍होंने कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल को 100 रुपए भेजे हैं। बता दें कि 16 जनवरी को ऋषिकेष में राहुल ने अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए मोदी पर निशाना साधा था। डीडी पोस्ट किया...

- इस शख्स का नाम मुकेश कुमार मित्तल है। ये एक एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं।

- जानकारी के मुताबिक, मुकेश ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से 100 रुपए का डीडी बनवाया।

- इसके बाद, मंगलवार को उसे राहुल गांधी को स्पीड पोस्ट कर दिया।
- डीडी के साथ राहुल को भेजे गए लेटर में मुकेश ने लिखा- "16 जनवरी को ऋषिकेश की जनसभा में देश के इतने बड़े लीडर द्वारा अपना फटा कुर्ता दिखाने की सादगी पर मुझे गर्व के साथ काफी दुख हुआ।"

- "मैं कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रुपए भेज रहा हूं। आशा करता हूं कि आप मेरी इस छोटी सी भेंट को स्वीकार करते हुए अपना कुर्ता जरूर सिलवा लेंगे।"

फटा कुर्ता दिखाकर मोदी पर साधा था निशाना
-राहुल ने ऋषिकेष में कहा कि मोदी की इमेज और कामों में फर्क दिखता है।
-राहुल ने कहा था, "15 लाख का सूट और चरखा मतलब कॉन्ट्राडिक्शन है। चरखे का मतलब गरीब लोगों का खून पसीना होता है।"
- राहुल ने अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए कहा, "मेरे कुर्ते का  पॉकेट फटा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता होगा और वो गरीब की राजनीति करते हैं।"

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी