हिंदू से शादी करते ही मुस्लिम युवती पर हमले, फेसबुक पर उड़ेला दर्द

दुल्हन मुस्लिम, दूल्हा हिंदू। शादी हुई तो जमाना दुश्मन हो गया। दुखी होकर युवती ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सारा दर्द उड़ेल दिया। केरल में एक प्रेमी जोड़े ने अलग समुदाय से होने के बावजूद शादी कर ली। उन्होंने समाज की रूढ़िवादी नीतियों को दरकिनार करते हुए ये फैसला लिया, लेकिन अब उनका यही फैसला उनकी जान का दुश्मन बन बैठा है। दरअसल, शादी करने वाले जोड़े में जहां लड़की मुस्लिम समुदाय की है तो लड़का हिंदू समुदाय का है।
शादी के तुरंत बाद ही कथित तौर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। मीडिया खबरों के अनुसार इससे पहले भी लड़की पर रॉड से हमला भी हो चुका है।

लोगों के रोज परेशान करने के बाद पीड़ित लड़की ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख डाला। बता दें कि लड़की का नाम जासमी इस्माइल है, जिसने धमकी मिलने के पूरे वाक्य को फेसबुक पोस्ट में बयां किया। उसने चार लोगों के नाम लिखे हैं और उनपर हमला करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने साफ कर दिया है कि अगर उसे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार यह चार लोग होंगे।
पोस्ट में लिखा गया कि मुझे नहीं पता कि मैं कितने दिन जिंदा रह पाऊंगी, क्योंकि जिन लोगों ने पहले भी रॉड से हमला किया वे मुझे फिर मारने की कोशिश करेंगे। पुलिस इन लोगों का साथ दे रही है, लेकिन मैं जीना चाहती हूं, इसलिए मुझे जीने दिया जाए।

पीड़िता ने आगे लिखा, लोग हमारे पीछे क्यों पड़े हैं। हम दोनों जीना चाहते हैं। कृपा करके मेरे या उस शख्स के पीछे न आएं जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। बता दें कि लड़की ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट को 16 जनवरी को डाला था।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी