ये आदमी जब पराठा बनाता होगा तो देखने वालों की भीड़ लग जाती होगी!

ये आदमी जब पराठा बनाता होगा तो देखने वालों की भीड़ लग जाती होगी!







सबके पास सब कुछ नहीं होता है। टैलेंट भी किसी-किसी में ही होता है। इन दोनो आदमी के टैलेंट को देखिए इन्होंने इतनी अच्छी प्रैक्टिस की है कि अगर एक बार फिल्ड में उतर जाएं खेलने तो अच्छे अच्छों की छुट्टी कर दें। एक कैच भी शानदार तरीके से पकड़ता है और दूसरा बिना देखे इतने अच्छे निशाने से पराठे के हाथ में फेकता है। ऐसे टैलेंटेड लोग हर जगह नहीं मिलते लेकिन इंडिया में ज़रूर मिल जाएंगे। भारत में लोग इतने टैलेंटेड होते है कि गाड़ी हिला के बता देते है गाड़ी में पेट्रोल कितना है। और एकदम सही बताते हैं कि पेट्रोल इतना ही है। ऐसा टैलेंट और जुगाड़ और देशों में बहुत कम मिलेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी