कब आने आने वाला है नर्मदा का मीठा पानी बाकरा गाँव में पठिये
पेयजल :- डीआर प्रोजेक्ट का 95% कार्य पूरा, शेष कार्य पूरा नहीं होने से 138 गांवों को और कराना पड़ेगा इंतजार
सांचौर, रानीवाड़ा जसवंतपुरा को जल्द मिलेगा नर्मदा का मीठा पानी
सांचौर.
नर्मदा नहर परियोजना के डीआर प्रोजेक्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही रानीवाड़ा, जसवंतपुरा सांचौर को नर्मदा का मीठा पानी मिल जाएगा। हालांकि प्रोजेक्ट से जुड़े 138 गांवों को नर्मदा का पानी फिलहाल नहीं मिल पाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि एक माह में पानी की टेस्टिंग का कार्य पूरा करने के बाद नर्मदा का पानी जसवंतपुरा के राजकीवास तक पहुंचा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार डीआर प्रोजेक्ट का कार्य मंद गति से चलने के कारण तय समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इससे 138 गांवों के लोगों को नर्मदा का मीठा पानी मिलने में देरी हो रही थी। इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद सांचौर दौरे पर आईं जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने प्रोजेक्ट का कार्य करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की बात कही थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने दूसरी कंपनी को कार्य देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी, मगर अनुमति नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। इसके बाद कंपनी ने आखिरी प्वांइट तक पानी पहुंचाने का कार्य पूरा कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया क्लस्टर का पैसा विभाग की ओर से नहीं देने के कारण यह कार्य नहीं किया गया है।
138 गांवों में मिलना है नर्मदा का मीठा पानी :- डीआर प्रोजेक्ट में रानीवाड़ा, सांचौर जसवंतपुरा उपखंड के 138 गांव तीन शहरों को जोड़ने के लिए सांचौर के निकट पहाड़पुरा गांव में डीआर सांचौर-रानीवाड़ा कलां-जसवंतपुरा पेयजल परियोजना के प्रथम चरण का कार्य शुरू किया था। यहां पर डिग्गी में पानी का संग्रहण, फिल्टर, स्वच्छ जल के भंडारण तथा पंपिग का प्रबंध किया गया था। इसके बाद पहाड़पुरा से अंतिम बिंदु राजीकावास, बडग़ांव धनोल तक पानी पहुंचाने के लिए कुल 125 किमी लंबी पाइपलाइन पहाड़पुरा, सरनाऊ, कुडा एवं रानीवाड़ा कला में उच्च क्षमता का पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 135.85 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी किया जा चुका है।
तीन बार कंपनी को दिया गया समय :- डीआर प्रोजेक्ट का कार्य कर रही हैदराबाद की कंपनी को कार्य पूर्ण करने के लिए तीन बार काम पूरा करने का समय दिया गया है, लेकिन अभी भी 95 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। जानकारी के अनुसार पहली बार कंपनी को 2013 में कार्यादेश दिया था तब फरवरी 2015 में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। उसके अनुसार भी कार्य नहीं होने पर जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने सांचौर का दौरा कर विभाग के अधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर की मीटिंग के दौरान जून 2015 माह में डीआर प्रोजेक्ट का पूर्ण कर पानी देने का वादा किया था, लेकिन कंपनी फिर भी यह कार्य पूर्ण नहीं कर पाई। इसके बाद कंपनी ने दिसंबर 2016 तक कार्य पूर्ण करने की बात कही थी, मगर अभी तक कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
सांचौर शहर को दो माह में मिलेगा पानी :- सांचौर इलाके में चल रही मुख्य नर्मदा नहर कैनाल से बागोडा, जालोर आहोर तक पानी पहुंच चुका है, मगर सांचौर को पानी अभी भी नसीब नहीं हुआ था। अब डीआर का कार्य पूरा होने पर आगामी दो माह में सांचौर शहर को पानी मिल सकता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नगरपालिका क्षेत्र में 35 हजार की आबादी को नहर का मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा।
यह है पूरा प्रोजेक्ट :- डीआर प्रोजेक्टर योजना के निर्माण के लिए संशोधित तकनीकी स्वीकृति मैसर्स एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद को 8 फरवरी 2013 को 135.85 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी किया गया था। कार्य पूरा करने के लिए कंपनी को दो साल का समय दिया था, वहीं 10 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी की थी। संबंधित कंपनी को यह कार्य फरवरी 2015 में पूरा कने का लक्ष्य दिया गया। परियोजना को लेकर नर्मदा नहर की आरडी 16 पर जल स्त्रोत तथा पहाड़पुरा 105 करोड़ लीटर क्षमता का रॉ वॉटर डिग्गी बनाई जानी थी, वहीं अंतिम बिंदु तक पानी पहुंचाने के लिए 900 एमएम से 150 एमएम तक कुल 125 किमी लंबाई की पाइपलाइन बिछाने का कार्य करना था।
गांवों में इसलिए नहीं पहुंचेगा अभी पानी :-अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट का फिलहाल 95 प्रतिशत ही कार्य पूरा हो पाया है। इसके चलते सांचोर, रानीवाड़ा जसवंतपुरा के 138 गांवों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
डीआर प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे 138 गांव :- नर्मदा नहर परियोजना के डीआर प्रोजेक्ट के तहत तीनों नगरों के साथ 138 गांवों को भी नर्मदा नहर से मीठा पानी पहुंचाया जाना है।
अब तक यह कार्य हुआ है पूरा :- डीआर प्रोजेक्ट का कार्य अभी कुल 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें पहाड़पुरा में 435 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा पहाड़पुरा से राजीकावास पानी पहुंचाने के लिए 117 किमी तक पाइपलाइन का कार्य भी पूरा हो चुका है। साथ ही अगार से पहाड़पुरा फिल्टर प्लांट में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछा दी गई है। इसके अलावा विद्युत सब स्टेशन भी सभी जगह बन कर तैयार हो चुके हैं, जबकि अगार, पहाड़पुरा, सरनाऊ, कुडा रानीवाड़ा कलां में जलाशय का भी कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
^कार्य प्रगति पर है तथा अभी तक करीब 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। शीघ्र ही एक-दो माह में टेस्टिंग करने के बाद प्रोजेक्ट का लोकार्पण करवा दिया जाएगा। क्लस्टर का कार्य बाकी होने के कारण गांवों में पेयजल सप्लाई में समय लग सकता है।
:- केएलकांत, अधीक्षण अभियंता, नर्मदा नहर पेयजल परियोजना
Comments
Post a Comment