अप्रैल से हमारे यहां से अमृतसर के लिए चलेगी टे्रन
जालोर. जिलेवासियों के लिए रेल बजट से पूर्व एक सौगात मिली है। यह सौगात गुजरात के कच्छ सांसद के प्रयासों से मिली है, लेकिन इसका फायदा समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के यात्रियों को भी मिलेगा। कच्छ (गुजरात) सांसद विनोद चावड़ा ने बताया कि कच्छ-भुज में खेती, व्यापार, उद्योग को बढ़ावा देने व पंजाब हरियाणा की जनता को अमृतसर से सीधे जोडऩे के लिए टे्रन सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मांग की गई थी। जिस पर हाल ही में मंत्रालय से गांधीधाम से अमृतसर वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल सेवा शुरू करने की अनुमति मिली है। यह टे्रन एक धार्मिक सर्किट बनाएगी। इसके माध्यम से गुरुनानक दरबार लखपत और राधा स्वामी सत्संग आने आने लोगों को सहुलियत होगी। इस मामले में हालांकि सांसद ने लिखित अनुमति की बात कही है, लेकिन अभी तक रेल विभाग के पास इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है।
ट्रायल बेस पर तीन माह तक संचालन
सांसद के अनुसार यह टे्रन ट्रायल बेस पर अपे्रल, मई और जून माह में चलेगी। यात्रीभार अच्छा रहने पर इसे स्थायी किया जा सकता है। यह टे्रन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। जिसके तहत यह टे्रन सोमवार शाम 5.20 बजे गांधीधाम से रवाना होकर मंगलवार रात 9.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं वापसी में बुधवार सुबह 5.55 बजे अमृतसर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 9.15 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
आधिकारिक सूचना नहीं
हमें भी मौखिक स्तर पर सूचनाएं मिल रही है, लेकिन अभी तक रेलवे के पास इस टे्रन के संचालन की आधिकारित सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
- प्रदीप शर्मा, पीआरओ, रेलवे, अहमदाबाद
मिलेगा फायदा
यह टे्रन प्रायोगिक तौर पर समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से चलेगी। ऐसे में हमारे जनप्रतिनिधि सांसद देवजी पटेल को भी इसके लिए प्रयास करने होंगे ताकि यह टे्रन भी नियमित हो सके।
- हीराचंद भंडारी, अध्यक्ष, युवा यात्री गाड़ी संघर्ष समिति, जालोर
Comments
Post a Comment