Posts

Showing posts from March, 2017

जालोर के युवाओं का कमाल, हरियाला बन्ना… एलबम लॉच

Image
कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असम्भव नहीं होता। फिर चाहे कोई भी मुसीबत आए। कुछ इसी तरह जालोर के युवाओं ने भी कमाल कर दिखाया है। शहर के युवाओं ने मिलकर एक वीडियो एलबम बनाया, जो वाकई काबिले तारीफ है। एलबम में जालोर दुर्ग को दर्शाया गया है। यह एलबम राजस्थानी भाषा है। एलबम के इफैक्ट्स, कोरियाग्राफी और अदाकारी देख आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस एलबम का डायरेक्शन गजाला सिलावट और दीप्स गर्ग ने किया है तथा नदीम सिलावट ने अपनी आवाज से इस एलबम को संजोया है। इन्होंने निभाई भूमिका एन्जल एडिट्स प्रजेन्ट डायरेक्टर : गजाला सिलावट व दीप गर्ग गायक : नदीम सिलावट वीडियो एडिट : प्रिंस दुर्गावत कास्टिंग : असलम मेहर, निक्की खान म्यूजिक : रोबी आर्य कैमरा : नसीर खान व असलम

कम पैसे में कीजिए अनार की खेती, ऐसे हर साल होगी लाखों में कमाई

Image
बाकरा गाँव ! कम समय और पैसों में ज्‍यादा कमाई का सपना हर किसी का होता है। लेकिन देश में किसानों की बात करें तो पहली नजर में ऐसा मुश्किल नजर आता है। ऐसे में जरूरी यह है कि ऐसी फसल या बिजनेस पर ध्‍यान दिया जाए, जिसमें खर्च कम हो और लंबे समय तक के लिए कमाई सुनिश्चित हो सके। अनार की खेती ऐसा ही काम है। बन रहा है कमाई का जरिया महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड, हिमाचल और मध्‍य प्रदेश, राजस्थान  जैसे राज्‍यों में अनार की खेती से लाखों तक की कमाई हो रही है। दिलचस्‍प बात यह है कि इसके लिए ज्‍यादा खर्च भी नहीं करने की जरूरत है। मार्केट में अनार की है डिमांड भारतीय मार्केट में अनार की अहमियत और कीमत से हर कोई वाकिफ है। ऊंची कीमत होने के बावजूद बीमारी से लेकर त्‍योहार तक में अनार का इस्‍तेमाल होता है। वहीं जूस मार्केट में करीब अनार का 70 फीसदी तक इस्‍तेमाल हो रहा है। कितना आता है खर्च अनार की खेती को एक एकड़ खेत के मानक से समझा जा सकता है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) के मुताबिक 1एकड़ यानी कुल 43,560 वर्ग फुट जमीन पर अनार की खेती में कुल खर्च करीब 1,75,000 रुपए ...

डॉक्टर्स समझ रहे थे पेट में है 10 बच्चे पर निकला कुछ ऐसा जिसे देख कर हैरान रह गए डॉक्टर्स

Image
रूस के मेक्सिको में रहनेवाली एक 24 वर्षीय महिला का पेट असाधारण तौर पर बढ़ रहा था उस महिला का पेट औसत आकार से कई गुना ज्यादा बढ़ गया था महिला के असहनीय पीड़ा का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है डेली मेल की खबर के मुताबिक जब यह महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर को उसकी पेट देखकर ऐसा लगा कि 10 बच्चे पल रहे हैं उसकी पेट में लेकिन जब महिला का ऑपरेशन हुआ तब डॉक्टर हैरान रह गए डॉक्टर के ऑपरेशन करने के बाद महिला के पेट से जो निकला वह हैरान कर देने वाला था महिला के पेट में कोई भी बच्चा नहीं था बल्कि एक बड़े ट्यूमर के कारण उसका पेट इतना निकल गया था उस महिला के पेट में जो ट्यूमर था उसकी वजन 31 किलो से भी ज्यादा थी  यह ट्यूमर महिला के पेट से 95% बड़ा था डॉक्टर के अनुसार यह ट्यूमर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर है जो सर्जरी के द्वारा किसी के पेट से निकाला गया है

Video:- एक बुजर्ग की पुकार देश मंत्रियो के नाम पर

Image
Video :- साचोर एक बुजर्ग की पुकार देश मंत्रियो के नाम  पर जालोर सांचोर उपखंड के हालिवाव गांव मे दो पोती व बहु द्वारा मारपीट कर बुर्जग को घसीटने ओर शर्मसार करने वाला विडियो बना कर वायरल करने का मामला।चितलवाना पुलिस नही कर रही कारवाई।नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर।पुरे मामले को दबाया जा रहा है सुनिए  पीड़ित बुर्जग की जुबानी..... Video 

दादा की पिटाई करने के मामले में एक गिरफ्तार, छ: के खिलाफ मामला दर्ज

Image
इन्होंने किया मौका-मुआयना सांचौर जिले के चितलवाना पुलिस थाने के इलाके में स्थित हालीबाव गांव में जमीनी विवाद को लेकर डिप्टी फाऊलाल मीणा, थानाधिकारी भंवरसिंह, हैड कांस्...

Video- लड़कियों की हंसी के बीच बुजुर्ग को खेत से बाहर निकालने का वीडियो हुआ वायरल

Image
जालोर। महिला और दो लड़कियों की हंसी के बीच कराहता एक बुजुर्ग।  जिसे लड़कियां दादा-दादा और डोकरा कह कर पुकार रही है। इस दौरान बुजुर्ग लम्बी आवाज लगाकर मदद की गुहार कर रहा है, तो लड़कियां कह रही है कि कोई नहीं आएगा यहां पर। वहीं जमीन के विवाद की भी वीडियो में सामने आ रही है। हालांकि इसमें अत्याचार वाली कोई विशेष बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन बुजुर्ग को हाथ खींचकर खेत में से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं महिला के हाथ में एक पतली लकड़ी जिसे मारवाड़ी में कोमडी कहते हैं, हाथ में लेकर बुजुर्ग को मार भी रही है। इसी बीच वीडियो बनाने वाली लड़की और हाथ खींचने वाली दो लड़कियां हंस रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह वीडियो सांचौर, जोधपुर या बाड़मेर क्षेत्र का लग रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक महिला और दो लड़कियां खींचकर खेत में से निकाल रही है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग और लड़कियां एक ही परिवार की है। साथ वीडियो में जमीन के विवाद की बात भी सामने आ रही है। हालांकि...

सिंचाई के लिए कमाल का है यह बर्षा पंप, न बिजली की जरूरत और न ही ईंधन की

Image
बाकरा गाँव ! अपने खेतों में सिंचाई के लिए परेशान होने वाले किसान भाईयों के लिए एक अच्छी खबर है। अब किसानों के लिए एक ऐसा नया पंप आया है, जिसको चलाने के लिए न तो किसानों को बिजली की व्यवस्था करनी पड़ेगी और न ही डीजल या पेट्रोल की। इस पंप की मदद से किसान बिना रुपये-पैसे खर्च किये अपने खेतों की सिंचाई आराम से कर सकेंगे। बर्षा पंप से किसानों के खेतों में होगी वर्षा हाल में नीदरलैंड के शोधकर्ताओं ने खेतों में सिंचाई को बेहद आसान बनाने के लिए एक नया सिंचाई पंप विकसित किया है। यह एक ऐसा बर्षा पंप है, जिसके लिए किसानों को बिजली या ईंधन का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा। बस किसानों को इस पंप को नहर या नदी में रखना होगा और इसके सहारे किसान आसानी से अपने आस-पास के खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। किसानों के लिए यह एक तरह का बिल्कुल नया उपकरण है, जिसके इस्तेमाल से किसानों को सिंचाई संबंधी एक बड़ी समस्या दूर हो सकेगी। किसानों के लिए सिंचाई बड़ी समस्या अपने खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को बड़ी मुश्किल उठानी पड़ती है। एक तरफ जहां कुछ किसान आस-पास की नदियों, नालों या नहर में सिंचाई पाइप ल...

जालोर विधायक अमृता मेगवाल ने निभाया चुनावी वादे में साथ का फर्ज दि स्मार्ट गाँव की सौगात :-बाकरा गाँव

Image
राजस्थान राज्य के विधानसभा चुनाव सन 2013 में हुऐ थे तब जालोर जिले के बीजेपी उम्मीदवार श्री मती अमृता मेगवाल को टिकट मिला था  जब वो बाकरा गाँव में आयी थी और गाँव ठिकाना के कुँवर साहब श्री मान भवानी सिंह से मुलाकात की और पुरे गाँव के वोटरों वोट दिलाने की अपील की थी तब कुवँर साहब ने खुले मन से के दिया था कि बाकरा गाँव की जनता का आपको पूरा सहयोग दिया जाहेगा लेकिन जित होने के बाद गाँव की जनता को मुँह नही दिखना नहीं चलेगा तब जब अमृता मेगवाल ने पूर्ण रूप से भरोसा दिया था की बाकरा गाँव को में कभी नहीं भूलूंगी और राज्य की हर योजना में शामिल करुँगी तब बाकरा गाँव के कुँवर साहेब ने बाकरा गाँव के आजु - बाजु गाँवो में अमृता मेगवाल के लिए साथ में चलकर वोट देने की अपील में साथ दिया था और फिर बाद में अमृत मेगवाल की जालोर के कांग्ग्रेस के उमीदवार रामलाल मेगवाल को मात देते हुई जित हासिक की थी और आज अम्रता मेगवाल ने राज्य की और से आई योजना smart villegge  के तेहद में अमृत मेगवाल ने जालोर जिले में हुई गाँवो की selectin में बाकरा गाँव का नाम जोड़ दिया गया आने वाले दिनों में इस य...

वीडियो-एक बस ड्राइवर ने खुद की जान गंवाई पर कइयों को बचा दिया, मर के भी निभा गया ड्राइवरी का कर्तव्य

Image
डिवाइडर पार कर बरपा कहर, बस और ट्रक चालक समेत तीन की मौत सिरोही। कर्तव्य सिर्फ आर्मी या सिपाही बनकर ही निभाया नहीं जाता। बल्कि हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य ईमानदारीपूर्वक निभाना चाहिए। ऐसा ही उदाहरण एक बस चालक ने मर कर भी पेश किया। उसने खुद की जान की परवाह किए बिना सामने से मौत के रूप में रफ्तार में आ रहे ट्रक से बस में बैठी सवारियों को बचा लिया। ट्रक की क्षतिग्रस्त स्थिति देखकर हर कोई यही कहता है कि यदि बस चालक ने बस को सुरक्षित काटा नहीं होता तो बहुत बड़ी जनहानि हो जाती। इस बस चालक का नाम है कर्नाटक के बीजापुर जिले के वरकई क्षेत्र के सरवन (सरहरन) अप्पा। हालांकि इस दुर्घटरा में बस चालक की मौत हो गई, लेकिन बस में बैठा हर यात्री और उनके परिवारवाले उसे लाख-लाख दुआएं और प्रार्थना कर रहे है तीन जनों की मौत शिवगंज ब्लॉक के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित सहयोग हॉटल से चंद कदमों की दूरी पर एक ट्रक डिवाइडर पार कर निजी बस से भिड़ गया। हालांकि निजी चालक ने बचाना की खूब कोशिश की, लेकिन खुद की जान गंवा बैठा। दुर्घटना में ट्रक और बस चालक समेत बस के खलासी की मौत...

ऑटो रिक्शा चालक के बिजली का बिल 12 लाख रुपए!

Image
जालोर. डिस्कॉम की लापरवाही का खामियाजा एक ऑटो रिक्शा चालक के परिवार को भुगतना पड़ रहा है।  पिछले सालभर से यह गरीब परिवार 1 हजार रुपए तक औसत बिल भर रहा था। वहीं इस बार डिस्कॉम ने इस परिवार को 11 लाख 99 हजार 865 रुपए एक माह का बिल थमाया है। बिल देखकर उपभोक्ता सिर चकराया। उपभोक्ता का कहना है कि इतना अधिक बिल किस कारण से आया है। यह समझ से परे है। यही नहीं डिस्कॉम की ओर से जारी किए गए बिजली बिल के अंतर्गत एक माह में 1 लाख 57 हजार 293 यूनिट उपभोग भी दर्शाया गया है। पहले जारी बिल में औसत 200 यूनिट भी नहीं एफसीआई निवासी उपभोक्ता नरपतसिंह ने बताया कि पिछले बिलों में औसत यूनिट काफी कम दर्शाए गए थे। मार्च 2016 में 66 यूनिट, मई में 52, जुलाई में 193, सितंबर में 60, नवंबर में 126 और जनवरी 2017 में 95 यूनिट बिजली का उपभोग दर्शाया गया। जबकि मार्च माह में अचानक डेढ़ लाख यूनिट से भी अधिक उपभोक का बिल थमाया गया है। तो 44 हजार की पेनल्टी डिस्कॉम की ओर से जारी किए गए बिल के अनुसार उपभोक्ता को 11 लाख 99 हजार 865 रुपए का बिल थमाया गया है। यह बिल 1 मार्च को जारी किया गया है और 15 मार्च...

बाकरा गाँव के चामुण्डा क्रिकेट क्लब 2012 की खास जलकिया :- नागसिंह राजपुरोहित

Image
बाकरा गाँव के 2012 में हुए क्रिकेट क्लब मैच के दौरान ली हुए दैनिक भास्कर के स्वादाता नागसिंह राजपुरोहित बाकरा देखिये जलकिये

क्या तरुणसागरजी को जैन धर्म के प्रचार प्रसार

Image
क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागरजी महाराज  INDIA TV के  Popular-  Show आपकी अदालत मे जा रहे है, यह सुन कर मुनिश्री की लोकप्रियता बहुत लोगो को हजाम नहीं हो रही है। और आलोचना कर रहे है। भाईसाब  एक मुनिश्री ही हैं जिन्होंने देश भर में दिगंबर मुनि को एक नई पहचान दी है और उनका मान बढ़ाया है तथा जैन धर्म का विश्व में परचम लहराया है।  आपको पता होगा की आज से करीब 20 साल पहले टी. वी. (ZEE TV)  पर प्रवचनों की शुरुवात मुनिश्री ने की थी तब भी आप जैसे छोटी बुध्दी वालो ने आलोचना की थी पर आज टीवी के माध्यम से सब मुनि आचार्यो को आप देख रहे हो सुन रहे हो इसका श्रेय मुनिश्री को ही जाता है दर्शल मुनिश्री के हर कार्य की शुरुआत में आलोचना होती है, और फिर सभी उसका ही अनुकरण करते है। अगर मुनिश्री को INDIA TV के आपकी अदालत कार्यक्रम में बुलाया गया है तो यह मामूली बात नहीं है अगर आप सच्चे जैन हो तो आपको तो आपने पर गर्व होना चाहिए कि हमारे पास भी एक ऐसा  CELEBRATE मुनि है जिनके कड़वे प्रवचनों का दुनिया में नाम है       इसलिए...

तीन स्कूली छात्राएं गायब, बच्चियों की सुरक्षा की चिंता

Image
बालोतरा। पचपदरा में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में अध्ययनरत तीन लड़कियां के लापता होने का मामला सोमवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल में नवमीं कक्षा में अध्ययनरत तीन लड़कियां लापता हो गई। जिसमें एक लड़की पचपदरा में रहती है तथा दो लड़कियां बालोतरा है। सोमवार को बालोतरा से पचपदरा आने वाले स्कूल टेम्पों में सवार होकर दोनो पचपदरा आ रही थी, बालोतरा एक नम्बर फाटक के पास दोनो लड़कियां बीमारी का बहाना कर टेम्पों से उतर गई। इसके बाद दोनो निजी टेम्पों में बैठकर पचपदरा एक लड़की के घर गई।  सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आई जहां पर उन्होंने अपनी स्कूल ड्रेस चेंज करके उसकी मां को कहा कि स्कूल में कार्यक्रम में वहां जा रहे है। इसके बाद तीनों वहां से निकली। इसके बाद पचपदरा चौराहे के पास स्थित भंवरिया विलास होटल के पास स्थित एक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में उनकी कुछ तस्वीरें कैद हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है। तथा इसके बाद ये तीनों कहां गई, इसका न पुलिस को पता है और न ही परिजनों को। टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अ...