जालोर के युवाओं का कमाल, हरियाला बन्ना… एलबम लॉच

कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असम्भव नहीं होता। फिर चाहे कोई भी मुसीबत आए। कुछ इसी तरह जालोर के युवाओं ने भी कमाल कर दिखाया है। शहर के युवाओं ने मिलकर एक वीडियो एलबम बनाया, जो वाकई काबिले तारीफ है। एलबम में जालोर दुर्ग को दर्शाया गया है। यह एलबम राजस्थानी भाषा है। एलबम के इफैक्ट्स, कोरियाग्राफी और अदाकारी देख आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस एलबम का डायरेक्शन गजाला सिलावट और दीप्स गर्ग ने किया है तथा नदीम सिलावट ने अपनी आवाज से इस एलबम को संजोया है। इन्होंने निभाई भूमिका एन्जल एडिट्स प्रजेन्ट डायरेक्टर : गजाला सिलावट व दीप गर्ग गायक : नदीम सिलावट वीडियो एडिट : प्रिंस दुर्गावत कास्टिंग : असलम मेहर, निक्की खान म्यूजिक : रोबी आर्य कैमरा : नसीर खान व असलम