तीन स्कूली छात्राएं गायब, बच्चियों की सुरक्षा की चिंता

बालोतरा। पचपदरा में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में अध्ययनरत तीन लड़कियां के लापता होने का मामला सोमवार को सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल में नवमीं कक्षा में अध्ययनरत तीन लड़कियां लापता हो गई। जिसमें एक लड़की पचपदरा में रहती है तथा दो लड़कियां बालोतरा है।


सोमवार को बालोतरा से पचपदरा आने वाले स्कूल टेम्पों में सवार होकर दोनो पचपदरा आ रही थी, बालोतरा एक नम्बर फाटक के पास दोनो लड़कियां बीमारी का बहाना कर टेम्पों से उतर गई। इसके बाद दोनो निजी टेम्पों में बैठकर पचपदरा एक लड़की के घर गई। 


सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आई

जहां पर उन्होंने अपनी स्कूल ड्रेस चेंज करके उसकी मां को कहा कि स्कूल में कार्यक्रम में वहां जा रहे है। इसके बाद तीनों वहां से निकली। इसके बाद पचपदरा चौराहे के पास स्थित भंवरिया विलास होटल के पास स्थित एक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में उनकी कुछ तस्वीरें कैद हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है। तथा इसके बाद ये तीनों कहां गई, इसका न पुलिस को पता है और न ही परिजनों को।


टीम का गठन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, कैलाश दान रतनू के अनुसार इस प्रकरण को लेकर पुलिस उपाधीक्षक बालोतरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें थानाधिकारी बालोतरा, पचपदरा थाने के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। जो लगातार इनकी तलाश में जुटे हुए है। पुलिस के द्वारा मॉडल स्कूल पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल और संबंधित स्टाफ के साथ स्कूली छात्रों से भी पूछताछ की है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बैनू चौहान

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी