वीडियो-एक बस ड्राइवर ने खुद की जान गंवाई पर कइयों को बचा दिया, मर के भी निभा गया ड्राइवरी का कर्तव्य

डिवाइडर पार कर बरपा कहर, बस और ट्रक चालक समेत तीन की मौत



सिरोही। कर्तव्य सिर्फ आर्मी या सिपाही बनकर ही निभाया नहीं जाता। बल्कि हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य ईमानदारीपूर्वक निभाना चाहिए। ऐसा ही उदाहरण एक बस चालक ने मर कर भी पेश किया। उसने खुद की जान की परवाह किए बिना सामने से मौत के रूप में रफ्तार में आ रहे ट्रक से बस में बैठी सवारियों को बचा लिया। ट्रक की क्षतिग्रस्त स्थिति देखकर हर कोई यही कहता है कि यदि बस चालक ने बस को सुरक्षित काटा नहीं होता तो बहुत बड़ी जनहानि हो जाती। इस बस चालक का नाम है कर्नाटक के बीजापुर जिले के वरकई क्षेत्र के सरवन (सरहरन) अप्पा। हालांकि इस दुर्घटरा में बस चालक की मौत हो गई, लेकिन बस में बैठा हर यात्री और उनके परिवारवाले उसे लाख-लाख दुआएं और प्रार्थना कर रहे है




तीन जनों की मौत
शिवगंज ब्लॉक के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे स्थित सहयोग हॉटल से चंद कदमों की दूरी पर एक ट्रक डिवाइडर पार कर निजी बस से भिड़ गया। हालांकि निजी चालक ने बचाना की खूब कोशिश की, लेकिन खुद की जान गंवा बैठा। दुर्घटना में ट्रक और बस चालक समेत बस के खलासी की मौत हो गई और बस में सवार दो यात्री भी घायल हो गए।
पालड़ी एम एसएचओ ने फस्ट राजस्थान को पूरी घटना बताई
यह घटना थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे पर हुई है। नेशनल हाइवे स्थित एक निजी हॉटल से चंद कदम आगे ही घटना घटित हुई है। ट्रक चालक मंशाराम घांची कालन्द्री का निवासी है। वह दुघर्टना स्थल से पांच सौ मीटर दूर स्थित एक हॉटल से रवाना हुआ था और चंद मिनटों में दुर्घटना घटित हुई। बस के चालक नम्बर द्वितीय नामदेव पुत्र वलप्पा निवासी ट्रक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही बैंगलूरू से जोधपुर जाने वाली लग्जरी बस से टकरा गया। जिससे ट्रक चालक मंशाराम, बस चालक कर्नाटक राज्य के बीजापुरा जिले के वरकई क्षेत्र निवासी सरहरन अप्पा पुत्र माल अप्पा और बीजापुर जिले के हीरमछली क्षेत्र के बस खलासी अनिल परसराम पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार पीपाड़ सिटी निवासी सुभाष कटारिया और चंद्रकला कटारिया घायल हुए है
– भबाराम मीणा, एसएचओ, पालड़ी एम

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी