डॉक्टर्स समझ रहे थे पेट में है 10 बच्चे पर निकला कुछ ऐसा जिसे देख कर हैरान रह गए डॉक्टर्स
रूस के मेक्सिको में रहनेवाली एक 24 वर्षीय महिला का पेट असाधारण तौर पर बढ़ रहा था उस महिला का पेट औसत आकार से कई गुना ज्यादा बढ़ गया था
महिला के असहनीय पीड़ा का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है डेली मेल की खबर के मुताबिक जब यह महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर को उसकी पेट देखकर ऐसा लगा कि 10 बच्चे पल रहे हैं उसकी पेट में
लेकिन जब महिला का ऑपरेशन हुआ तब डॉक्टर हैरान रह गए डॉक्टर के ऑपरेशन करने के बाद महिला के पेट से जो निकला वह हैरान कर देने वाला था
महिला के पेट में कोई भी बच्चा नहीं था बल्कि एक बड़े ट्यूमर के कारण उसका पेट इतना निकल गया था उस महिला के पेट में जो ट्यूमर था उसकी वजन 31 किलो से भी ज्यादा थी यह ट्यूमर महिला के पेट से 95% बड़ा था डॉक्टर के अनुसार यह ट्यूमर दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर है जो सर्जरी के द्वारा किसी के पेट से निकाला गया है
Comments
Post a Comment