जालोर विधायक अमृता मेगवाल ने निभाया चुनावी वादे में साथ का फर्ज दि स्मार्ट गाँव की सौगात :-बाकरा गाँव
राजस्थान राज्य के विधानसभा चुनाव सन 2013 में हुऐ थे तब जालोर जिले के बीजेपी उम्मीदवार श्री मती अमृता मेगवाल को टिकट मिला था
जब वो बाकरा गाँव में आयी थी और गाँव ठिकाना के कुँवर साहब श्री मान भवानी सिंह से मुलाकात की और पुरे गाँव के वोटरों वोट दिलाने की अपील की थी तब कुवँर साहब ने खुले मन से के दिया था कि बाकरा गाँव की जनता का आपको पूरा सहयोग दिया जाहेगा लेकिन जित होने के बाद गाँव की जनता को मुँह नही दिखना नहीं चलेगा तब जब अमृता मेगवाल ने पूर्ण रूप से भरोसा दिया था की बाकरा गाँव को में कभी नहीं भूलूंगी और राज्य की हर योजना में शामिल करुँगी
तब बाकरा गाँव के कुँवर साहेब ने बाकरा गाँव के आजु - बाजु गाँवो में अमृता मेगवाल के लिए साथ में चलकर वोट देने की अपील में साथ दिया था और फिर बाद में अमृत मेगवाल की जालोर के कांग्ग्रेस के उमीदवार रामलाल मेगवाल को मात देते हुई जित हासिक की थी
तब बाकरा गाँव के कुँवर साहेब ने बाकरा गाँव के आजु - बाजु गाँवो में अमृता मेगवाल के लिए साथ में चलकर वोट देने की अपील में साथ दिया था और फिर बाद में अमृत मेगवाल की जालोर के कांग्ग्रेस के उमीदवार रामलाल मेगवाल को मात देते हुई जित हासिक की थी
और आज अम्रता मेगवाल ने राज्य की और से आई योजना smart villegge के तेहद में अमृत मेगवाल ने जालोर जिले में हुई गाँवो की selectin में बाकरा गाँव का नाम जोड़ दिया गया आने वाले दिनों में इस योजना में बाकरा गाँव का विकास को आगे और जनता की परेशानियों को विस्तार से मिटा दिया जाहेगा इस घडी में हम बाकरा गाँव के वासियो के लिए बजट 2017 स्मार्ट विलेज योजना में बाकरा को सामिल
करवाने पर जालोर विधायक अमृताजी मेघवाल को बहुत
बहुत धन्यवाद
करवाने पर जालोर विधायक अमृताजी मेघवाल को बहुत
बहुत धन्यवाद
स्मार्ट विलेज में उपलब्ध कराए जाएगी सुविधाएंः स्मार्ट विलेज में शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, पानी, स्वच्छता, विद्युत, आवास,सोलिइट वाटर मेनेजमेंट, दूरसंचार सुविधा, वर्षा जल संग्रहण समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment