क्या तरुणसागरजी को जैन धर्म के प्रचार प्रसार

क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागरजी महाराज

 INDIA TV के  Popular-  Show आपकी अदालत मे जा रहे है, यह सुन कर मुनिश्री की लोकप्रियता बहुत लोगो को हजाम नहीं हो रही है। और आलोचना कर रहे है।

भाईसाब  एक मुनिश्री ही हैं जिन्होंने देश भर में दिगंबर मुनि को एक नई पहचान दी है और उनका मान बढ़ाया है तथा जैन धर्म का विश्व में परचम लहराया है। 

आपको पता होगा की आज से करीब 20 साल पहले टी. वी. (ZEE TV)  पर प्रवचनों की शुरुवात मुनिश्री ने की थी तब भी आप जैसे छोटी बुध्दी वालो ने आलोचना की थी पर आज टीवी के माध्यम से सब मुनि आचार्यो को आप देख रहे हो सुन रहे हो इसका श्रेय मुनिश्री को ही जाता है दर्शल मुनिश्री के हर कार्य की शुरुआत में आलोचना होती है, और फिर सभी उसका ही अनुकरण करते है। अगर मुनिश्री को INDIA TV के आपकी अदालत कार्यक्रम में बुलाया गया है तो यह मामूली बात नहीं है अगर आप सच्चे जैन हो तो आपको तो आपने पर गर्व होना चाहिए कि हमारे पास भी एक ऐसा  CELEBRATE मुनि है जिनके कड़वे प्रवचनों का दुनिया में नाम है
      इसलिए ज्यादा होशियार मत बनिए और बिना ज्ञान की शेखी बिखेरना बंद कीजिये
                  तरुणसागर महाराज की जय जय

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी