Video- लड़कियों की हंसी के बीच बुजुर्ग को खेत से बाहर निकालने का वीडियो हुआ वायरल

जालोर। महिला और दो लड़कियों की हंसी के बीच कराहता एक बुजुर्ग। 

जिसे लड़कियां दादा-दादा और डोकरा कह कर पुकार रही है। इस दौरान बुजुर्ग लम्बी आवाज लगाकर मदद की गुहार कर रहा है, तो लड़कियां कह रही है कि कोई नहीं आएगा यहां पर। वहीं जमीन के विवाद की भी वीडियो में सामने आ रही है। हालांकि इसमें अत्याचार वाली कोई विशेष बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन बुजुर्ग को हाथ खींचकर खेत में से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं महिला के हाथ में एक पतली लकड़ी जिसे मारवाड़ी में कोमडी कहते हैं, हाथ में लेकर बुजुर्ग को मार भी रही है। इसी बीच वीडियो बनाने वाली लड़की और हाथ खींचने वाली दो लड़कियां हंस रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह वीडियो सांचौर, जोधपुर या बाड़मेर क्षेत्र का लग रहा है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक महिला और दो लड़कियां खींचकर खेत में से निकाल रही है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग और लड़कियां एक ही परिवार की है। साथ वीडियो में जमीन के विवाद की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक स्थान का पता नहीं चल पाया  है।
Video


 


लग रहा है जमीन का विवाद

वीडियो देखने से लग रहा है कि जमीन का विवाद है। बुजुर्ग को हाथ से खींचने के दौरान लड़कियां बोल भी रही है कि डोकरा जमीन लेकर कहां जाएगा। बाद में सुनाई देती हैं उनकी हंसी। जमीन के विवाद के कारण ही बुजुर्ग को खेत में से बाहर निकाला जा रहा है।

एक लड़की बना रही है वीडियो बुजुर्ग
का हाथ खींचने का पूरा वाकया एक लड़की मोबाइल में कैद कर रही है। इस दौरान बुजुर्ग बीच-बीच में खेत में सो जाता है। इस पर लड़कियां हंसने लग जाती है। बुजुर्ग को खेत से बाहर निकालने की मशक्कत को देखकर हर कोई हंस पड़ सकता है। बीच-बीच में बुजुर्ग आवाज भी लगाता है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी